• जिला मुख्यालय चंबा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित
  • लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने की बैठक की अध्यक्षता।

(Chamba News) आज समाज-चंबा। जिला मुख्यालय चंबा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) (DISHA) की बैठक का आयोजन किया गया। विकास कार्यों तथा योजनाओं की समीक्षा से संबंधित इस बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज ने की। बैठक में लोक निर्माण, जल शक्ति, मनरेगा, शिक्षा , महिला एवं बाल विकास विभाग, एचपीएसईबीएल, कृषि, पशुपालन, बागवानी प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं बारे विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर डॉ0 राजीव भारद्वाज ने कहा कि विकास कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण करने के लिए दिशा समीति के गैर सरकारी सदस्य तथा जन प्रतिनिधि जिला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि जमीनी स्तर पर पात्र लोगों को यथाशीघ्र योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के संबंध में जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने लोकसभा सांसद को अवगत करवाया कि मनरेगा के अंतर्गत जिला चंबा में वित्त वर्ष 2024-25 में 144000 जॉब कार्ड धारक हैं, इनमें से 86999 मनरेगा मजदूरों ने रोजगार की मांग की थी तथा सभी को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 221 करोड़ 3 लाख 43 हजार रुपए खर्च किए गए हैं जिसमें मजदूरी के रूप में 126 करोड़ 56 लाख 96 हजार रुपए तथा मैटीरियल के लिए 88 करोड़ 55 लाख 41 हजार रुपए खर्च किए गए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (Pradhan Mantri Awas Yojana (Rural) के तहत वित्त वर्ष 2023-24 तक जिला में 7602 आवास स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 6785 पूर्ण कर लिए गए हैं जबकि 817 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh ​​Gram Yojana) के तहत जिला चंबा में कुल 88 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 38 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, 25 कार्य प्रगति पर है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत जिला में अब तक कुल 18 किश्तों में 229 करोड़ 48 लाख 2 हजार रुपए दिए गए हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला चंबा में वित्त वर्ष 2024 -25 में 161 मामलों में 5 करोड़ 38 लाख 82 हजार रूपए खर्च कर 644 लोगों के रोजगार प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Act) के तहत जिला में कुल 282074 लाभार्थी है जिसमें अंतोदय अन्न योजना से संबंधित प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 1 रूपए 20 पैसे/ किलोग्राम की दर से 18.8 किलोग्राम गेहूं का आटा तथा 15 किलोग्राम निशुल्क चावल दिए जा रहे हैं जबकि प्रायरिटी हाऊस होल्ड के तहत 2.8 किलोग्राम प्रति व्यक्ति 1 रूपए 20 पैसे/किलोग्राम की दर से तथा 2 किलोग्राम प्रति व्यक्ति निशुल्क चावल दिए जाते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में 18,03,09765 रुपए तथा बर्ष 2024-25 के दौरान नवम्बर 2024 तक 9,6223,555 रूपए खर्च किए गए हैं। इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज चंबा, पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों के अलावा पवित्र यात्रा मणिमहेश के पैदल यात्रा मार्ग के विषय में विशेष चर्चा की गई।, बैठक में

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने सांसद डॉ राजीव भारद्वाज को आश्वस्त किया कि आज की बैठक में उनके द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर तथा भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा और लोक निर्माण विभाग से संबंधित मामलों बारे अपनी अपनी बात रखी।

इससे पहले सांसद डॉ0 राजीव भारद्वाज ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के 100 दिवसीय टीबी जांच अभियान के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया, उन्होंने दिशा बैठक में उपस्थित सभी सरकारी अधिकारियों तथा गैर सरकारी सदस्यों को टीबी उन्मूलन के लिए अपना सहयोग देने बारे शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, जिला परिषद चंबा की अध्यक्षा डॉ नीलम कुमारी, नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम कुमारी, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एडीएम अमित मेहरा, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।