(Chamba News) आज समाज-चंबा। एनएचपीसी के पावर प्रोजेक्ट चमेरा-2 द्वारा सीएसआर (csr) के तहत जिला चंबा को एक मेडिकल मोबाइल वैन (medical mobile van) प्रदान की गई, जिसका विधिवत शुभारंभ उपायुक्त मुकेश रेपसवाल (dc mukesh reshwal) ने जिला मुख्यालय चंबा में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनएचपीसी द्वारा जिला चंबा में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएसआर के तहत महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है जिससे जिला चंबा में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हो रहा है। उन्होंने पावर प्रोजेक्ट चमेरा-2 द्वारा प्रदान की गई मोबाइल मेडिकल वैन के लिए परियोजना प्रबंधकों व प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बिपन ठाकुर ने बताया कि इस मेडिकल मोबाइल वैन का उपयोग जिला चंबा में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, मलेरिया, हेपेटाइटिस, डेंगू तथा थायराइड इत्यादि रोगों से संबंधित जांच के लिए किया जाएगा तथा रोगियों को निशुल्क दवाईयां भी प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा जटिल रोगों से संबंधित मामलों को नजदीक के अस्पतालों में रेफर किया जायेगा। इस मोबाइल मैडीकल यूनिट में स्थापित पैथ लैब मशीन के द्वारा विभिन्न प्रकार के रक्त परीक्षण भी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस मेडिकल मोबाइल वैन का रूट चार्ट सीएमओ कार्यालय के निर्देशानुसार निर्धारित किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिला के सभी ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में एक निर्धारित समयावधि के दौरान यह निशुल्क चिकित्सा सुविधा लोगों को उनके घर द्वार पर मिले।
इस अवसर पर पावर प्रोजेक्ट चमेरा-2 के परियोजना प्रमुख यूके नंद (UK Nand, Project Head of Power Project Chamera-2) ने बताया कि जिला प्रशासन चंबा के मार्गदर्शन में सीएसआर (csr) के तहत शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अनेक जनहित से जुड़े कार्य जिला चंबा में उनकी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किए जा रहे हैं इसी कड़ी में जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की मकसद से आज एक मोबाइल मेडिकल वैन शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त चंबा के निर्देश व सहयोग से भविष्य में भी इसी प्रकार के समाज सेवा से जुड़े कार्य उनकी संस्था द्वारा निरंतर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर एडीएम अमित मेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपन ठाकुर, चमेरा-2 के परियोजना प्रमुख यू के नंद,एच आर प्रमुख जनेश, सीएसआर प्रमुख अलोक रंजन तथा फाइनेंस प्रमुख हेमंत कुमार उपस्थित है।
अमेरिका में केलव अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…