सहायक सूचना अधिकारी संजय चौहान को सेवानिवृत होने पर दी विदाई
Chamba News : आज समाज-चंबा। ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय चंबा (dpro chamba) में सहायक सूचना अधिकारी तकनीकी के पद पर कार्यरत संजय चौहान आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया और उनके सुखद भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
संजय चौहान ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में वर्ष 1993 से ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय लाहौल स्थित केलांग से अपनी सेवाएं आरंभ की थीं। उनके जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय कुल्लू तथा मंडी के कार्यकाल को भी याद किया जाता है।
ज़िला चंबा में सहायक सूचना अधिकारी तकनीकी के रूप में इनके सेवाकाल की चर्चा करते हुए सहायक लोक संपर्क अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आम लोगों से संपर्क, ध्वनि प्रसार सेवाओं तथा विभाग के अन्य कार्यों को बड़ी कुशलता एवं दक्षता के साथ अंजाम दिया।
इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों में सुरेश ठाकुर, जमीत सिंह, धर्मचंद, उत्तम सिंह प्रकाश चंद, अंकुश शर्मा, दिनेश कुमार ने भी संजय चौहान को शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान संजय चौहान की धर्मपत्नी सरिता चौहान सहित परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे ।