Chamba News : ज़िला लोक संपर्क अधिकारी तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी ने सांझा किए अनुभव

0
413
  • मंगला तथा राजनगर में अपना विद्यालय योजना के तहत विद्यार्थियों के साथ किया संवाद

  • ज़िला लोक संपर्क अधिकारी तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी ने सांझा किए अनुभव

(Chamba News) चंबा। हिमाचल प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित अपना विद्यालय योजना ‘दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम’ के तहत आज ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में ज़िला लोक संपर्क अधिकारी बलबीर सिंह तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी राकेश कुमार ने गोद लिए गए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजनगर में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।

वर्तमान परिदृश्य में विशेष कर विद्यार्थियों में सामाजिक संस्कारों तथा अपनी पारंपरिक लोक संस्कृति की गूढ़ भावना रहनी अत्यंत महत्वपूर्ण है

ज़िला लोक संपर्क अधिकारी बलबीर सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला में विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में विशेष कर विद्यार्थियों में सामाजिक संस्कारों तथा अपनी पारंपरिक लोक संस्कृति की गूढ़ भावना रहनी अत्यंत महत्वपूर्ण है।उन्होंने विद्यार्थियों में नशे की प्रवृत्ति के दुष्परिणामों को लेकर भी विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।

विद्यार्थियों के साथ निरंतर संवाद स्थापित रखा जाएगा

उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों के साथ निरंतर संवाद स्थापित रखा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का बहुआयामी गतिविधियों में हिस्सा लेना उनके भविष्य और स्वस्थ जीवन शैली को एक मजबूत आधार प्रदान करता

सहायक लोक संपर्क अधिकारी राकेश कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजनगर में विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का बहुआयामी गतिविधियों में हिस्सा लेना उनके भविष्य और स्वस्थ जीवन शैली को एक मजबूत आधार प्रदान करता है।

उन्होंने विद्यार्थियों से वरिष्ठ नागरिकों के साथ लगातार संवाद स्थापित करने का भी आग्रह किया। साथ में नशे के दुष्प्रभावों, सोशल मीडिया के दुरुपयोग से होने वाले शारीरिक तथा मानसिक दुष्परिणामों की जानकारी साझा की।

इस दौरान प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला नरेंद्र भारद्वाज, कार्यकारी प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजनगर अल्पना ठाकुर तथा अलका रानी, भूपेश राज तूर, बिंदु कुमारी, ध्रुवी कुमारी सहित विभिन्न विषयों के प्रवक्ता एवं स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।