Chalo Theater Utasav Sixth day In Piet College : हरियाणा के क्रांतिवीर नाटक का मंचन, इतिहास में छूट चुके शहीदों को नमन किया

0
168
Chalo Theater Utasav Sixth day In Piet College
Aaj Samaj (आज समाज),Chalo Theater Utasav Sixth day In Piet College,पानीपत : इतिहास के पीले पन्ने अधूरे हैं। क्योंकि इन पन्नों पर हरियाणा के उन वीर बलिदानियों का जिक्र ही नहीं है, जिनकी वजह से आज हम आजाद हैं। हरियाणा के वीर बलिदानियों को इतिहास ने भुला दिया। लेकिन सफीदों रास कला मंच टीम ने उन शहीदों के बारे में एक साल तक जानकारियां एकत्र कीं। उसे एक नाटक में पिरोया। हरियाणा के क्रांतिवीर नाटक के माध्यम से वीर बलिदानियों को नमन किया गया। पाइट कॉलेज में 13वें चलो थियेटर उत्सव के छठे दिन इस नाटक का मंचन किया गया।
रास कला मंच के निदेशक रवि मोहन ने इसे निर्देशित किया और पवन भारत ने यह नाटक लिखा है। नाटक में दो सूत्रधार होते हैं, जो हमारे वीर बलिदानियों के बारे में रागिणी एवं कथा के माध्यम से बताते चलते हैं।  सोनीपत के उदमी राम की कहानी, रोहतक के पंडित नेकी राम का किस्सा हो या फि‍र बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह। रेवाड़ी के राव तुलाराम से लेकर मिर्जा मुकीम चंद्र बेग के बारे में जब नाटक का मंचन होता है, दर्शकों की आंखें भी नम हो जाती हैं। उदमी राम और उनकी पत्नी को पीपल के पेड़ से बांधकर कीलों से ठोक दिया जाता है। राजा नाहर सिंह ने जब गुलामी नहीं स्वीकारी तो चांदनी चौक पर उन्‍हें फांसी चढ़ाया गया।

आज पश्‍मीना नाटक का मंचन
पाइट कॉलेज में चलो थियेटर महोत्सव के सातवें एवं अंतिम दिन सात मार्च को पश्‍मीना नाटक का मंचन किया जाएगा। हरियाणा के क्रांतिवीर नाटक का निर्देशन रास कला मंच के निदेशक रवि मोहन ने किया है। पवन भारद्वाज ने यह नाटक लिखा है। संस्कृति मंत्रालय, हरियाणा कला परिषद एवं गीता सरोवर पोर्टिको का सहयोग रहा।