Faridabad News: फरीदाबाद में जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर होगा चालान

0
698
Faridabad News: फरीदाबाद में जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर होगा चालान
Faridabad News: फरीदाबाद में जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर होगा चालान

1200 सीसीटीवी कमरों से होगी निगरानी
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: जिला पुलिस यातायात के नियमों की पालना करवाने के लिए सख्त कदम उठा रही है। ताकि सड़क हादसों में कमी लाकर लोगों की जान बचाई जा सके। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा समय-समय पर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक ओर पहल की है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी अगले कुछ दिनों तक वाहन सवारों को जेब्रा क्रॉसिंग लाइन का पालन करने के लिए अवेयर करेंगे।

जो भी वहां क्रॉसिंग पर या उसे आगे खड़े होंगे उन्हें मेगाफोन के जरिए पुलिसकर्मी टोकेंगे और लाइन से पीछे जाने को कहेंगे। कुछ दिन तक पुलिसकर्मी इस तरह टोककर वाहन सवारों को ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से किए जाएंगे चालान

उसके बाद भी अगर लोग नियम की पालना नहीं करते तो उनके चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जाएंगे। यह चालान मैन्युअल या चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रशासन को पत्र लिखकर उच्च क्वालिटी के स्पीकर लगाने को कहा गया है। लेकिन जब तक मेगाफोन के जरिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी अवेयर करेंगे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ट्रैफिक सिस्टम के तहत पूरे शहर में 200 से अधिक जंक्शन पर 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में बिजली निगम के रिटायर्ड अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज