Categories: करनाल

कॉमर्शियल एरिया में गंदगी फैलाने वालों पर चालान: निगम आयुक्त

प्रवीण वालिया, करनाल :

  • नगर निगम आयुक्त ने सफाई शाखा के अधिकारियों को दिए निर्देश
  • कूड़ा ढोने वाली ट्रालियों की संख्या 10 से बढ़ाकर 15 करने को कहा

नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने त्यौहारों को देखते शहर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए, मंगलवार सांय सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की और निर्देश दिए कि त्यौहारों में गली, मौहल्ला व बाजारों से अत्याधिक कचरा निकलता है, इसके लिए कूड़ा ढोने वाली ट्रालियों की संख्या 10 से बढ़ाकर 15 की जाए। उन्होंने व्यापारियों को भी हिदायत दी कि बाजारों में कूड़ा-कर्कट दुकानो के आगे न फैंके, बल्कि उसे लिटरबिन या निगम के कूड़ा वाहनो में डालें, ताकि नगर निगम द्वारा करवाई गई सफाई बाधित न हो। उन्होंने दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी कि त्यौहारों में अपने सामान की ब्रिकी अवश्य बढ़ाएं, लेकिन त्यौहारों की मर्यादा भी बनाए रखें, जिस दुकान के आगे कूड़ा-कर्कट मिला उसका चालान किया जाएगा।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन

मीटिंग में उन्होंने सफाई ब्रांच से जुड़े अधिकारियों से कहा कि हर गली व हर घर से कूड़ा उठना चाहिए, कहीं से भी कोई शिकायत न मिले। यह भी सुनिश्चित रहे कि गीला और सूखा अलग-अलग कूड़ा लिया जाए। टिप्परों के पीछे पीला, लाल व काले रंग के बिन लगाए गए हैं, उनमें हानिकारक वेस्ट डाला जाए, वह सामान्य कूड़े में शामिल नहीं होना चाहिए। शहर में मौजूद सभी कम्यूनिटी व पब्लिक टॉयलेट अच्छे से मेन्टेन रहें, कहीं पर भी गंदगी न हो और नागरिकों की ओर से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। यदि काँट्रैक्टर की ओर से कोई खामी दिखाई दे तो उसका भी एक्शन लें। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन है, इसमें दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के चालान करें।

निगमायुक्त ने साफ-सफाई पर जोर दिया

निगमायुक्त ने साफ-सफाई पर निगरानी रखने के लिए फील्ड मॉनिटरिंग पर जोर दिया और कहा कि सेनीटेशन अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक रोजाना मॉनिटरिंग करने के लिए जाएं। डीएमसी को निर्देश दिए कि वे किसी भी एरिया में औचक रूप से जाकर साफ-सफाई को चैक करें। उन्होंने सेनीटेशन ब्रांच के अधिकारियों से कहा कि सफाई को लेकर जितने जोन बनाए गए हैं, उनमें एन्फोर्समेंट बढ़ाने के लिए कुछ ओर कैम्पर गाडिय़ां खरीद लें और कहा कि हर जोन के लिए एक एन्फोर्समेंट टीम रहनी चाहिए।

सिंगल यूज प्लास्टिक के कुल 39 चालान किए

गारबेज लिटरिंग और सिंगल यूज प्लास्टिक के किए 39 चालान- निगमायुक्त ने बताया कि पिछले करीब 10 दिनो में चारों जोनो में प्रतिबंदों की अवहेलना करने पर गारबेज लिटरिंग (कूड़ा-कर्कट फैंकना) और सिंगल यूज प्लास्टिक के कुल 39 चालान किए गए हैं। इनमें जोन-1 में 12 चालान, जोन-2 में 11, जोन-3 में 4 तथा जोन-4 में 12 चालान किए गए हैं। निगमायुक्त ने मुख्य सफाई निरीक्षक तथा सम्बंधित सफाई निरीक्षक व सहायक सफाई निरीक्षकों को चालानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

Connect With Us: Twitter Facebook
Jeevan Joshi

Recent Posts

Ration card e-KYC : सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC प्रक्रिया एक अनिवार्यता, जानें पूरी जानकारी

Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…

4 minutes ago

Bhiwani News : विशेष अवसरों पर फिजूलखर्ची की बजाय गोवंश की सेवा की पहल सराहनीय: शेखावत

मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…

10 minutes ago

Bhiwani News : संभावित दावेदारों को नपा चुनाव की घोषणा का बेसब्री से इंतजार

मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…

14 minutes ago

Jind News : पटवारियों ने किया प्रदर्शन, काली पट्टी बांध किया काम

भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…

20 minutes ago

Jind News : एचकेआरएल कर्मियों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर सीटीएम को सौपा ज्ञापन

हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…

25 minutes ago

Jind News : हमारी आध्यात्मिक यात्रा का उद्देश्य मानवता को कर्म में शामिल करना : महात्मा एचएस चावला

निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…

29 minutes ago