बीते डेढ़ माह में 4422 वाहन चालकों के काटे चालान, 35 लाख रुपए से अधिक का लगाया जुर्माना
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वालों पर यातायात पुलिस सख्त है। पुलिस ने बीते डेढ़ माह तक लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले 4422 वाहन चालकों के चालान काटे। उन पर 35 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज की देखरेख में गुरुग्राम पुलिस द्वारा 1 सितंबर से 14 अक्टूबर तक लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया। इस स्पेशल अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा सही लाईन में ड्राइविंग नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ड्रोन की सहायता से मॉनिटरिंग की गई।
इस दौरान गुरुग्राम पुलिस टीमों द्वारा लेन-ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले कुल 4422 वाहन चालकों के चालान किए गए। इन पर 35 लाख 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने कहा कि वाहन चालकों के लिए लेनों को अलग करने के लिए अक्सर सडक पर चिन्ह बना दिए जाते हैं। कुछ लोग फिर भी नियमों की उल्लंघना करते है, जिनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है। लेन ड्राइविंग को व्यवस्थित कराने के परिणामस्वरूप सड़क हादसों में कमी आ रही हैं, और वाहन सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।
सड़कों पर वाहनों का संचालन सुरक्षित करना लक्ष्य
पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुगम बनाकर गुरुग्राम की सड़कों पर वाहनों का संचालन सुरक्षित करना है। सडक हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना तथा अचानक लेन बदलना भी हैं, जिसमें स्वयं तथा दूसरों की जान/माल को क्षति पहुंचती है।
इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रूप से लोगों को विभिन्न माध्यमों से तरह समय-समय पर विशेष जागरूकता अभियान चलकर भी लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया जाता है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवरों, कंपनियों के कर्मचारियों/ड्राइवरों, बस ड्राइवरों को भी यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता पाठशालाएं आयोजित करके जागरुक किया जाता है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court: चुनावी रेवड़ियों के मामले में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस