Challan Issued For 166 Heavy Vehicles Violating Rules : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पानीपत पुलिस सक्रिय

0
193
Challan Issued For 166 Heavy Vehicles Violating Rules
Challan Issued For 166 Heavy Vehicles Violating Rules
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू लेन के नियमों का उंल्लघना करने वाले 166 भारी वाहनों के किए चालान

Aaj Samaj (आज समाज),Challan Issued For 166 Heavy Vehicles Violating Rules, पानीपत : पुलिस महानिरीक्षक ट्रैफिक हाइवे करनाल हरदीप सिंह दून के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू व आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को विशेष चैकिंग अभियान चलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेन के नियमों का उंल्लघना करने वाले 166 भारी वाहनों के चालान किए। विशेष अभियान के तहत जिला यातायात पुलिस द्वारा जिला में दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर पेप्सी पुल के नजदीक व समालखा में मन्नत ढाबा के पास एक साथ विशेष टीमें तैनात कर यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले भारी वाहनों को रोक चालान कर कार्रवाई अमल में लाई गई। यह अभियान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलाया गया।

जिला पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा

बाबरपुर ट्रेफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि हाइवे पर अधिकतर दुर्घटनाएं गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों व ओवर स्पीड व रॉग साईड चलने की वजह से होती है। भारी वाहन ओवर स्पीड के साथ ही अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में चल रहे है। नियमों को ना मानने की वजह से हादसे हो रहे है। यदि कोई भी भारी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाई लेन में ना चलकर नियम की उल्लंघना करता है तो उसका चालान किया जाएगा। हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

स्कूल, कॉलेज में करवाया जा रहा है ट्रैफिक क्विज कंपीटिशन का आयोजन

इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा इसी क्रम में भारी वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व पालना सुनिश्चित करवाने हेतु ट्रांसपोर्टरों के साथ यूनियनों में गोष्ठी का आयोजन कर ड्राइवरों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया इसी प्रकार विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ यातायात नियमों की जानकारी व पालना करने के उद्देशय से स्कूल, कॉलेज में ट्रैफिक क्विज कंपीटिशन का आयोजन करवाया जा रहा है।