ChakrhiDadri News : तीसरी बार सरकार बनने पर कादमा में खुशी जताई

0
105
Expressed happiness in Kadama on formation of government for the third time
गांव कादमा में खुशी प्रकट करते भाजपा कार्यकर्ता।

(ChakrhiDadri News) बाढड़ा। भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर कादमा कस्बे में लड्डु बांटकर खुशी जताई तथा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट किया। गांव कादमा बाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र फौजी की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों ने लड्डू व मिठाईयां बांटकर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार आने पर बधाई दी। पंचायत समिति सदस्य श्यामसुंदर गोपालवास ने कहा कि भाजपा सरकार की छतीस बिरादरी के विकास हितैषी नीतियों के कारण आज तीसरी बार सरकार सत्ता में आई है।

नई सरकार में क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं को और ज्यादा बजट मिलेगा। उनके अलावा पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर कान्हड़ा, डॉ रामनिवास, जिला पार्षद अशोक कादमा, महेश कुमार, दीपक, राजेश पूर्व जिला पार्षद, सुनीता स्वामी, बीडीसी श्यामसुंदर गोपालवास, घनश्याम शर्मा, विकास शर्मा कादमा, होशियार सिंह, कमल सिंह, इंद्र सरपंच, पूर्व  सरपंच राजकुमार गोपलवास, सतवीर शर्मा, युवा क्लब प्रधान हरीश गोपलवास, हनुमान शर्मा, अमित शर्मा, पूर्व सरपंच कादमा कर्ण सिंह, धनपति, संजय,सतीश प्रधान, ओमप्रकाश स्वामी, रणबीर सिंह इत्यादि ने बधाई दी।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे नवनिर्वाचित्त विधायक सुनील सांगवान का सामाजिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया