Charkhi Dadri News : जन समस्याओं के निपटान का सशक्त माध्यम है समाधान शिविर

0
128
Samadhan Camp is a powerful medium to solve public problems
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। समाधान शिविर जन सुनवाई का सशक्त प्लेटफार्म है। जहां हर कार्य दिवस पर प्रतिदिन प्रात 9 से 11 बजे तक सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को भी उपायुक्त मुनीष शर्मा के निर्देशों पर जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक की अध्यक्षता में शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई।

उन्होंने समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही निपटारे के निर्देश दिए और कहा कि उपायुक्त कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर लगता है। जहां लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।

उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविरों के माध्यम से आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का अविलंब समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। आमजन की सुनवाई के लिए हर कार्य दिवस पर लग रहे समाधान शिविर जनसेवा को समर्पित सशक्त प्लेटफार्म बन रहे हैं।

जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहें हैं

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहें हैं। हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। ऐसे में शिविर में आने वाली शिकायतों की अपडेट रिपोर्ट प्रकोष्ठ के आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के जरिये पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट की जा रही है।