Chakrhi Dadri News : एसडीएम के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली

0
64
Under the leadership of SDM, a tricolor rally was taken out under the tricolor campaign for every house.
कस्बे में तिरंगा यात्रा निकालते एसडीएम, डीएसपी व स्कूलों के विद्यार्थी।

(Chakrhi Dadri News) बाढड़ा। मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  बाढड़ा में उमंडल स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में एसडीएम बाढड़ा सुरेश कुमार और डीएसपी नरेश कुमार ने पहुंच कर यात्रा में भाग लिया। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित रैली में खंड बाढ़ के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों से एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइड्स और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

एसडीएम सुरेश कुमार और डीएसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने अनाज मंडी से तिरंगा यात्रा शुरू करते हुए क्रांतिकारी चौक से होते हुए एसडीएम कार्यालय में यात्रा का समापन किया। एसडीएम ने हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद हमारे देश की युवा पीढ़ी को देशभक्तों के कठिन संघर्ष के बाद मिली आजादी के महत्व से अवगत कराना है। यह आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करने का अवसर है। हम सब को मिलकर 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए। गौरतलब है कि आजादी का अमृत महोत्सव 2021 से से मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न विभागों द्वारा आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में श्रीराम पब्लिक स्कूल संचालक अमित जाखड़, हरपाल आर्य इत्यादि मौजूद रहे।