Charkhi Dadri News : युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश की लोक संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाना: सांसद धर्मबीर सिंह

0
103
The aim of the Youth Festival is to carry forward the heritage of folk culture of the state MP Dharmbir Singh
जिलास्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते सांसद धर्मवीर सिंह।
  • अब दादरी से झझर का सफर तय होगा 20 मिनट में, झझर-दादरी-बिलावल फोरलेन का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावलधी द्वारा दादरी के जनता कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहा यह महोत्सव दो दिन चलेगा।

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि युवा महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की लोक संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाना है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं में आपसी तालमेल को बढावा मिलता है। हमारा देश युवाओं का देश है और युवाओं को मजबूत बनाकर ही देश को हर प्रकार से मजबूत बनाया जा सकता है।कार्यक्रम के बाद सांसद ने मीडिया कर्मियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि दादरी नया जिला है और जिले के मजबूत इंफ्रास्र्टकचर के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। क्योंकि मजबूत इंफ्रास्र्टकचर और सडक़ तंत्र से ही किसी शहर का विकास संभव है। केन्द्र सरकार की ओर से आने वाली अनेक विकास परियोजनओं को उन्होंने मंजूरी दिलवाई है।

सांसद ने कहा कि बिलावल से झझर फोरनेन बनने के बाद दादरी से झझर का सफर 20 मिनट में तय किया जा सकेगा

जिनमें दादरी के लिए लंबे समय से चली आ रही मांग बिलावल से झझर तक नए फोरलेन की मंजूरी दिलवाना है। झझर से दादरी नया बाई पास होते हुए बिलावल तक बनने वाले इस फोरलेन को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सांसद ने कहा कि बिलावल से झझर फोरनेन बनने के बाद दादरी से झझर का सफर 20 मिनट में तय किया जा सकेगा। नारनौल, लोहारू तथा भिवानी की ओर से आने वाले सभी राष्टï्रीय राजमार्गों को एक बाईपास के माध्यम से इस सडक़ से जोड़ा जाएगा।

जिससे दादरी शहर को भारी वाहनों की भीड़ से निजात मिलेगी और एक सुरक्षित नए दादरी की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि जिला में सिंचाई व पेयजल योजनाओं पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। खेती के साथ-साथ किसान खेती से जुड़े अन्य व्यवसायों जैसे मछली पालन, बागवानी इत्यादि को अपनाए इसके लिए नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दादरी शहर के सीवरेज सिस्टम में सुधार व पेयजन योजनाओं के लिए भी सरकार की ओर से अनेक कामों को मंजूरी दे दी है। जिनमें से कुछ पर काम शुरू हो चुका है और कुछ पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
इस अवसर पर जनता कॉलेज के प्राचार्य यशवीर सिंह,आईटीआई रावलधी के प्राचार्य अनिल दलाल, दी भिवानी केन्द्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन सुधीर चांदवास सहित अनेक आईटीआई रावलधी के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : शराब ठेके पर कार्यरत प्रवासी सेल्समैन की हत्या