Charkhi Dadri News : पुलिस अधीक्षक ने किया जिला पुलिस कार्यालय का निरीक्षण

0
142
Superintendent of Police inspected the District Police Office
जिला पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करते एसपी अर्ष वर्मा।
  • एसपी अर्ष वर्मा ने जिला पुलिस कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एसपी चरखी दादरी अर्ष वर्मा ने आज जिला पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं जैसे प्रवाचक शाखा, लेखा शाखा, सेना शाखा, फीडबैक सेल, आईटी सेल, सीसीटीएनएस शाखा, स्थापना शाखा, शिकायत शाखा, साइबर सेल, सुरक्षा शाखा, पासपोर्ट वेरिफिकेशन शाखा, जनसूचना शाखा सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ले समीक्षा की और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।

साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को रिकॉर्ड का सही ढंग से रख रखाव करने का निर्देश दिया। सीसीटीएनएस शाखा प्रभारी को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने, साइबर सेल को ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों में पीडि़त को त्वरित न्याय दिलाने, सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखने व सुरक्षा शाखा प्रभारी को पासपोर्ट वेरीफिकेशन का समयबद्ध निस्तारण करने को निर्देशित किया।

उन्होंने कार्यालय में शिकायत लेकर आने वालो शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार हेतु पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया। सभी शाखा प्रभारियों को कार्यालय के रिकार्ड को दुरुस्त रखने की हिदायत देते हुए अपना काम निष्ठापुर्वक करने, साफ सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया