Charkhi Dadri News : तीन दिवसीय यूथ फेस्टीवल में महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ की छात्राओं ने दिखाया अपना दमखम

0
148
Students of Women's College Jhojhu Kalan showed their strength in the three-day youth festival
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ ने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यूथ फेस्टीवल में अनेक गतिविधियों में अपनी प्रतिभागिता की। माईम प्रतियोगिता में छात्रा किरण, पल्लवी, दीक्षा, मनीषा, तन्नु, शशी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में छात्रा आरती ने द्वितीय स्थान, पेन्टिंग में छात्रा सरजीत कौर ने द्वितीय स्थान, संस्कृत श्लोकाउच्चारण में छात्रा अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधान धर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष मांगेराम, एडवोकेट सुरेन्द्रपाल सिंह, प्राचार्या डा. मन्जू सांगवान ने छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक महोत्सव जैसे कार्यक्रमों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हे अपने जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के उत्सवों से बच्चों को सामाजिक, सांस्कृतिक व बौद्धिक विकास होता है। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. शर्मिला कुमारी ने युवा महोत्वस में भाग लेने वाली छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर प्राध्यापिकाएं डॉ. मुन्नी चौधरी, डॉ. पूनम, डॉ. रीना देवी, डॉ. वन्दना बैनीवाल, डॉ. शुशीला कुमारी, सुमन, रजनेश, पूनम, प्रियंका, सोनू व अन्य स्टॉफ सदस्यों नें छात्राओं को बधाई व उन्हें इसी प्रकार आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर किया जा रहा है समाधान : नगर परिषद आयुक्त विश्वजीत चौधरी