Charkhi Dadri News : खेलों से तनाव दूर होता है: संजीता

0
88
Sports relieve stress Sanjita
खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव इमलोटा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयेाजित स्पोटर्स मीट में छात्राओं ने सौ मीटर रेस, चम्मच व नींबू रेस, लंबी कूद आदि स्पर्धाए आयोजित की गई। इनमें विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने पूरे उत्साह से शिरकत की। सौ मीटर दौड में दसवीं की कशिश प्रथम, ग्याहरवी की संतोष द्वितीय व दीपिका तृतीय रही।

नींबू रेस में आंठवी से किरण पहले, दसवी से नेता दूसरे व आंठवी से अंशिका तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में 11वंी की पूनम प्रथम, आंठवी की खुशी द्वितीय व नौंवी की आभा तृतीय रही।विजेताओं को सरिता कुमारी व पीटीआई बबीता ने पुरस्कृत किया। प्राचार्या प्रभारी संजीता ने बच्चों को बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को खेलों में भाग लेना चाहिए। इससे आपसी सहयोग, सहभागिता व जीतने तथा संघर्ष करने की भावना बढती है। खेलों से मानसिक तनाव दूर होने में सहयोग मिलता है जिससे पढने में अधिक मन लगता है। इस दौरान प्रवक्ता कविता, सुनिता, अन्नू, सुरेश कुमारी, पुष्पा, सतीश, सुनील मीणा, सुनिता, रविंद्र आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : शहर में पेजयल व सीवरेज व्यवस्था को लेकर दिखे गंभीर