Charkhi Dadri News : जाव स्कूल मे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

0
84
Sports competitions organized in Jav school
खेल प्रतियोगिता में विजेता बनी छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जावा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभाग के निर्देशानुसार आयोजित वार्षिक खेलकूल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि महिला सरपंच प्रेम चारण, बीडीसी मेंबर मोनिका यादव, पूर्व सरपंच सही राम, हीरा सिंह यादव ने शिरकत की। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य नरपाल सिंह तथा डीपीई रजनीश ने बताया कि स्पर्धाए पहली से पांचवी, छठी से आठवी व नौंवी से दसवी तथा ग्याहरवी से बाहरवीं तक चार वर्गो में करवाई गई।

लडक़ों की दौड़ में सौ, दौ सौ व चार सौ मीटर में शिवम, अशोक, शिवम अव्वल रहे। लड़कियों के इस गु्रप में मोहिनी, प्रिया व तमन्ना ने बाजी मारी। पुष्प ने 400 मीटर दौड में पुष्प व मोहिनी अव्वल रहे। खुशबू, राजू, राजकुमारी, सोनाक्षी आदी द्वितीय रहे। उंची व लंबी कूद में पुष्प व मोहिनी अव्वल रहे। सभी विजेताओं के बीच पुरस्कारों का वितरण महिला सरपंच के सौजन्य से किया गया।

मुख्य अतिथियों ने अपने अपने वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय रहने वाले होनहारो को स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया

मुख्य अतिथि महिला सरपंच प्रेम चारण ने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर प्रदेश व देश के नाम को खेलों व अन्य क्षेत्रों में रोशन करेंगे। प्राचार्य नरपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के अवसर बच्चों को मितले रहने चाहिए जिससे कि पढाई के साथ खेलों के माध्यम से उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखारा जा सके। उनके बीच खेल भावना को विकसित किया जा सके। उन्होंने स्टाफ व ग्रामीणों का सहयोग के लिए धन्यवाद अदा किया। मुख्य अतिथियों ने अपने अपने वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय रहने वाले होनहारो को स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया। सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी संगठन की खंड स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित