Charkhi Dadri News : एसपी ने वेलफेयर मीटिंग के माध्यम से सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं

0
23
वेलफेयर मीटिंग में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनते हुए एसपी अर्ष वर्मा।
वेलफेयर मीटिंग में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनते हुए एसपी अर्ष वर्मा।
  • डी स्तरीय कल्याण गोष्ठी में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

(Charkhi Dadri News ) चरखी दादरी। एसपी अर्ष वर्मा ने वीरवार को लघु सचिवालय के हाल नंबर 2 में पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं के मद्देनजर एक डी स्तरीय कल्याण गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी की मौजूदगी में आयोजित वेलफेयर मीटिंग में शामिल पुलिस कर्मचारियों से एक-एक करके उनकी विभागीय समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। वेलफेयर मीटिंग के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के संबंध में एसपी ने मौके पर ही दिशा निर्देश दिए। पुलिस कर्मचारियों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। सभी थाना, चौकियों में स्वच्छता के मद्देनजर लगातार साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

एसपी ने वेलफेयर मीटिंग में उपस्थित संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों की समस्याओं का शीघ्र निपटान किया जाए और यदि आवश्यक हो तो उच्च अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए पत्र व्यवहार किया जाए। एसपी ने कहा कि पुलिस थाना एवं चौकियों में पुलिस कर्मियों की जो भी जरूरी जरूरत है वह जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। उनकी हर जरूरत पर ध्यान रखा जाएगा क्योंकि थाना एवं चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी देते हैं। इस दौरान उनकी मूलभूत सेवाओं का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।

जिनमें से कुछ समस्याओ का मौके पर निपटारा किया गया व अन्य समस्याओ के भविष्य में जल्द से जल्द निवारण के लिए एसपी द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मीटिंग के दौरान जिले के पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी, एसपी कार्यालय में स्थित सभी शाखाओं के प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : अन्तर्राष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो चौम्पियनशिप में भागीदारी करेंगे चरखी दादरी से अमन फौगाट