Charkhi Dadri News : अनुशासन, सहनशीलता और समर्पण के महत्व को सिखाता है सेपक टकरा खेल: इंदु परमार

0
136
Sepak Takraw game teaches importance of discipline, tolerance and dedication Indu Parmar
विजेता खिलाडिय़ों के साथ समाजसेवी इंदु परमार।
  • 21वीं हरियाणा स्टेट सेपक टकरा चैंपियनशिप के समापन पर पहुंची समाजसेवी इंदु परमार

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला सेपक टकरा एसोसिएशन भिवानी द्वारा भिवानी के रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित वैश्य ग्राऊंड में 21वीं हरियाणा स्टेट सेपक टकरा चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन करवाया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में रीति संगम जनकल्याण समिति की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार मुख्य अतिथि पहुंची तथा उन्होंने खिलाडिय़ों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया।

इस मौके पर इंदु परमार ने कहा कि भिवानी को विश्व भर में खेल नगरी के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां के युवा खेलों में विशेष रूचि रखते है तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना दम-खम दिखाने से पीछे नहीं हटते। इंदु परमार ने कहा कि सेपक टकरा सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास, संस्कृति और खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला माध्यम है।

यह खेल हमें अनुशासन, सहनशीलता और समर्पण के महत्व को सिखाता है। उन्होंने बताया कि यह एक दक्षिण एशियाई खेल है, जो फुटबॉल, वॉलीबॉल और जिम्नास्टिक का मिश्रण है। इसे मुख्यत: मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे देशों में खेला जाता है। यह खेल शारीरिक और मानसिक कौशल का बेहतरीन समन्वय है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी जरूर अपनाएं, ताकि शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनकर राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। प्रतियोगिता का आयोजन सतबीर सिंह देहरान की देख-रेख में किया गया। जिन्होंने मुख्यअतिथि इंदु परमार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल, अरूण सिंह, राकेश, संदीप, मोनू कितलाना, रविंद्र, दीपक सोलंकी, अमित, नेहा, सुनीता, सुखबीर सिंह, मोनू, पिंकी सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : जाव स्कूल मे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया