Rewari News : पंजाबी समाज ने नई पहल करते हुए शुरु की निशुल्क वस्त्र वितरण सेवा

0
3
Punjabi society took a new initiative and started free clothes distribution service
जरुरतमंदों को वस्त्र वितरित करते पंजाबी समाज के पदाधिकारी व लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। पंजाबी समाज ने पंजाबी भवन में निशुल्क वस्त्र वितरण सेवा शुरू कर एक नई पहल की है। उल्लेखनीय है कि पंजाबी समाज वर्षों से पंजाबी भवन परिसर में निशुल्क पुस्तक बैंक, वैवाहिक सेवाएं, योगा सेंटर आदि सेवाएं सफलतापूर्वक चला रहा है।

पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने बताया कि यह सेवा अब निरंतर जारी रहेगी। जहां जरूरतमंद लोग हर रविवार को अपने साइज के अनुसार कपड़े ले सकते हैं और सप्ताह के किसी भी दिन लोग भवन परिसर में अपने कपड़े दान कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सेवा समाज के सभी वंचित वर्गों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और उन्होंने लोगों से समाज के इस मिशन में सहयोग करने का आग्रह किया।

इस मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चुघ, दिनेश राजपाल, नरेश कालरा, संजय गेरा, जवाहर गांधी, भीमसेन गुलाटी, ओमप्रकाश खुराना, सुरेश मेंदीरत्ता, संजय गेरा, बोधराज चुघ, रमेश बठला, डा. एससी गेरा, दीपक वधावन, रमेश अरोड़ा, मोहन लाल तनेजा, घनश्याम कथूरिया, डा. नवीन अदलखा, वेदप्रकाश कथूरिया, चंद्र शेखर अरोड़ा समेत काफी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : दिवाली बासठ की वीडियो एल्बम रिलीज़