Charkhi Dadri News : सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए यातायात नियमों का करें अवश्य पालन: एसपी अर्ष वर्मा

0
138
Must follow traffic rules to reduce road accidents and contribute to nation building SP Arsh Verma
वाहनों की जांच करते पुलिसकर्मी।
  • जिला पुलिस द्वारा इस साल में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 19153 चालान किए गए

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए यातायात नियमों का हमें अवश्य पालन करना चाहिए। यह बात एसपी अर्ष वर्मा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा इस साल में अब तक मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना करने वाले

वाहन चालकों के विरूद्ध निम्नलिखित चालान किए गए हैं

जिला पुलिस के द्वारा दोपहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने पर 1213 चालान, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 512 चालान, गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलाने के मामले में 178 वाहन चालक, बुलेट मोटर साइकिल का साइलेंसर बदलकर चलाने वालों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत 74 चालान, लेन चेंज के 2886 चलान, ओवर स्पीड करने वाले वाहन चालकों के 95 चालान, रांग साइड में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के 1884 चालान, रांग पार्किंग के 2673 चालान, बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों के 1079 चालान, शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 90 वाहन चालकों के चालान व 3510 पोस्टल चालान किए गए हैं।

एसपी अर्ष वर्मा ने बुलेट बाइक पर पटाखा छोडक़र हवा बाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल चरखी दादरी पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमे का भी प्रावधान है। इसके साथ ही एसपी ने बुलेट बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले मिस्त्रिओं को भी आगाह करते हुए कहा है कि वह किसी भी प्रकार के साइलेंसर में मॉडिफिकेशन ना करें अन्यथा उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दोपहिया चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें

एसपी अर्ष वर्मा ने जिले वासियों से अपील की है कि वह अपने परिवार वह अपनी निजी सुरक्षा के लिए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की पालना करें। दोपहिया चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। वहीं वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें। जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को व आमजन को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों के संबंध में अभियान चलाए जाते हैं । जिले में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें वह मोटर वाहन अधिनियम की पालना अवश्य करें।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : एसपी ने वेलफेयर मीटिंग के माध्यम से सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं