• जेलर सुनील सांगवान ने हरियाणा विधानसभा में हुड्डा पर किया तीखा हमला
  • कहा ईवीएम में नहीं खोट, किलकीमार गैंग की हुई है हार

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भाजपा के विधायक सुनील सांगवान ने वीरवार को हरियाणा विधानसभा में दादरी क्षेत्र के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जलभराव आदि जनहित के मुद्दे उठाने के साथ ही विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। सांगवान ने कहा कि प्रदेश के गठन के बाद पहली दफा कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सांगवान ने कहा कि ईवीएम में खोट बताने वाले अपनी स्थिति का आंकलन करें।

पहले गुलाबी गैंग से चर्चा में थे वो इस बार किलकीमार गैंग बन गई थी।

विधायक सुनील सांगवान ने अपने अभिभाषण में बिना नाम लिए सीधे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षियों द्वारा अपनी हार के लिए ईवीएम का रोना रोया जा रहा है। पहले गुलाबी गैंग से चर्चा में थे वो इस बार किलकीमार गैंग बन गई थी। जिसको जनता ने चुनाव में आईना दिखाने का काम किया है। सुनील सांगवान ने कहा कि हरियाणा में एमएसपी पर किसान की फसल खरीदी जा रही है। उनके दादरी इलाके में बाजरे की फसल एमएसपी रेट पर खरीदी गई है। विपक्ष एमएसपी का राग अलाप रही है, इनसे कोई पूछे कि तेलंगाना, कर्नाटक व हिमाचल में आपको एमएसपी पर फसल खरीदने से कौन रोक रहा है।

किसान जलभराव के कारण फसल की बिजाई से वंचित हुआ है

विधायक सुनील सांगवान ने दादरी के सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन व सीएमओ के रिक्त पद का मामला उठाया और रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की अपील की। विधायक ने बरसात के मौसम में दादरी के आसपास करीबन चार सौ एकड़ में जलभराव की समस्या उठाते हुए स्पेशल गिरदावरी की मांग की। कहा कि किसान जलभराव के कारण फसल की बिजाई से वंचित हुआ है। ऐसे में प्रभावित जमीन की स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसान को राहत प्रदान की जाए। सांगवान ने दादरी शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बरसाती पानी जमा होने का मुद्दा उठाते हुए इसके स्थाई समाधान की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि पानी जमा होने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। विधायक सांगवान ने कहा की स्व. चौ. बंसीलाल द्वारा भिवानी जिले में नहरों का जाल बिछाया गया था। अब बहन श्रुति चौधरी के पास सिंचाई विभाग आने से भरोसा है कि इलाके के किसानों को भरपूर मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध होगा। हाल ही मुख्यमंत्री से बौंद कलां क्षेत्र में नहरी पानी की मांग उठाई तो तुरंत समाधान हो गया और अब भी नहरों में लबालब पानी चल रही है। प्रदेश की नायब सरकार जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। यहीं कारण है कि आज हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है।