Chakrhi Dadri News : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् पीयर टीम द्वारा महिला महाविद्यालय का निरीक्षण

0
104
Inspection of Women's College by National Assessment and Accreditation Council Peer Team
कस्बे के कालेज का निरीक्षण करती राष्ट्रीय मुल्यांकन परिषद की टीम।

(Chakrhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के राजकीय महिला महाविद्यालय बाढडा का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् पीयर टीम द्वारा का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। टीम ने कालेज शिक्षण व अन्य गतिविधियों में सराहनीय बताया।राजकीय महिला कालेज में पुंहचे निरीक्षण टीम के अध्यक्ष डा. अविनाश अवलगांवकर, उपकुलपति मराठी भाषा विश्वविद्यालय, रिद्धापुर अमरावती महाराष्ट्र से व टीम समन्यवक डा. सुभाशीष भट्टाचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर व हेड ऑफ द इकोनोमिक्स डिपार्टमेंट सिद्धोकान्हो बिरसा विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल से एवं टीम सदस्य डा. सुलोचना शेखर, डीन स्कूल ऑफ अर्थ साईंस व हेड ऑफ जियोग्राफी डिपार्टमेंट, केन्द्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु से रहे।

प्रथम दिन पीयर टीम के महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय प्राचार्य सुबे सिंह व स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वागत किया। टीम सदस्य डा. सुलोचना शेखर ने लगभग 3 वर्ष तक नेशनल डिफेन्स अकादमी, खडगवासला, महाराष्ट्र में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और अपने सार्थक प्रयासों से लगभग 2000 एनडीए ऑफिसर्स को प्रशिक्षित कर चुकी हैं। टीम सदस्यों ने दो दिवसीय समय सारणी अनुसार महाविद्यालय का निरीक्षण किया।

प्रथम दिन के प्रथम सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य श्री सुबे सिंह के द्वारा महाविद्यालय से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति स्तुति दी गयी

प्रथम दिन के प्रथम सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य श्री सुबे सिंह के द्वारा महाविद्यालय से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति स्तुति दी गयी। इसके साथ हीं आईक्यूएसी समिति के प्रभारी डा. परमजीत सिंह व डा. मीना कुमारी, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् प्रभारी व उसके टीम सदस्यों के साथ भी महाविद्यालय सम्बंधित विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय में विभिन्न विभागों का दौरा किया व विभिन्न विभागों से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई व इसके साथ हीं महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं, छात्राओं, पूर्व छात्राओं व अभिभावकों के साथ रूबरू हुए।

Charkhi Dadri News : मंडल स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता के लिए हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को किया रवाना