Charkhi Dadri News : जिला पुलिस की नशा मुक्त समाज की मुहिम ला रही है रंग, 79 गांवों/वाडऱ्ों को नशा मुक्त गाँव घोषित किया गया: अर्श वर्मा

0
147
District Police's drug-free society campaign is paying off, 79 villageswards declared drug-free villages Arsh Verma
नशा मुक्त समाज की मुहिम के तहत ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की अपील करते पुलिस अधिकारी।
  • अपने गांव को नशा मुक्त बनाना गौरव की बात, अन्य पंचायते भी आगे बढ़े, हर प्रकार से मिलेगा सहयोग

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के द्वारा प्रदेश में शहर व गांव में नशे के ऊपर लगाम लगाते हुए आम नागरिक व युवाओं को इसके दुष्प्रभाव से दूर रखने व युवाओं को खेल से जोडऩे व सामाजिक दायित्वों का निर्माण करने के लिए पुलिस के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला चरखी दादरी में 79 गाँव/वार्ड अब नशा मुक्त गाँव घोषित किए गए हैं। यहाँ के नागरिकों ने नशे को पुरी तरह से अलविदा कहकर गाँव में किसी भी तरह का नशा न करने और न ही बेचने की शपथ ली है।

पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है

एसपी चरखी दादरी ने कहा कि आज समाज में बढ़ता ड्रग्स का प्रचलन एक बड़ी समस्या है व समय रहते इस बुराई पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा ग्राम पंचायतोँ, सामाजिक संगठनों और प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर ड्रग के बढ़ते प्रचलन से समाज को बचाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम निष्ठा से प्रयास करेंगे तो परिणाम अवश्य मिलेंगे। समाज को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करे, सशक्त एवं जागरूक समाज में कोई बुराई नहीं पनपती। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

साथ-साथ पुलिस आदतन नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई कर रही है

इस अभियान में पुलिस नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए उनकी धर-पकड़ कर रही हैं। नशे के कारोबार में लिप्त अपराधी की संपति को जब्त करने का भी प्रावधान है। इसके साथ-साथ पुलिस आदतन नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई कर रही है।पुलिस नशा छोडने वाले युवाओं की कर रही है मदद-पुलिस नशा तस्करों को पकडने के साथ-साथ नशा करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनका नशा छुड़ाने का कार्य भी कर रही है तथा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें नशे के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है।

एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक इस बुराई के खिलाफ पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ सभी सरपंचों को जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया तथा कहा कि अपने-2 गाँवों को नशा मुक्त करवाने के लिए पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।

Charkhi Dadri News : कानुन व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला थाना परिसर में की मॉकड्रिल, भीड़ को नियन्त्रण करने बारे दिए उचित दिशा निर्देश