Charkhi Dadri News : जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
99
District level science essay writing competition organized
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जनता पी.जी. कॉलेज चरखी दादरी में हरियाणा राज्य विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद् की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ, ए.पी.जेे. सरस्वती कॉलेज चरखी दादरी, राजकीय महाविद्यालय बाढड़़ा, जनता पी.ती. कॉलेज चरखी दादरी के विद्यार्थी शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता में महिला महाविद्यालय की 4 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें छात्रा पूनम ने पहला, छात्रा रेनु ने तीसरा व छात्रा मोनिका ने आठवाँ स्थान प्राप्त किया। संयोजिका डॉ. शमीना ने बताया कि विजेता 10 प्रतिभागियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान व प्रबन्धक समिति व स्टॉफ सदस्यों ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : आध्यात्मिक परंपराओं के साथ मनाया जाएगा गीता महोत्सव