- दक्षिणी हरियाणा की टेल तक पानी पहुंचाना श्रुति चौधरी की जिम्मेवारी: किरण
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का सारा चुनाव केवल भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उनके बेटे के इर्दगिर्द तक सीमित रहा वहीं भाजपा अपने पारदर्शी विकास, रोजगार आवंटन समेत छतीस बिरादरी के कल्याण के दम पर बहुमत से सरकार बनाने में कामयाब रही है। रेतीले क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल के लिए टेल तक पानी पहुंचाने की जिम्मेवारी आपकी बेटी श्रुति चौधरी के जिम्मे है और वह दिनरात इस काम में जुटी है।
यह बात उन्होंने कस्बे में भाजपा नेता विजय खोरड़ा के प्रतिष्ठान पर भाजपा कार्यकर्ताओं के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के हितों के लिए दस वर्ष पहले इस क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्याओं को लेकर वह तात्कालीन सरकार से टकराव भी करते रहे लेकिन मौजूदा सरकार में आज साठ फिसदी घरेलू उपभोक्ता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होना अपने आप में रिकार्ड है वहीं कृषि क्षेत्र में नहरी पानी व ट्यूबवैल सिंचाई के लिए अघोषित बिजली मिलना सरकार की अच्छी सोच का परिणाम है।
कांग्रेस मौजूदा चुना में दिशाहिन रही। पहले नए नए नियम लागू करने का दावा करती रही और आम कार्यकर्ता से पार्टी फंड में बीस बीस हजार रुपये पार्टी में टिकट बांटने वाले से लेकर लेने वाले हैरान हैं कि पार्टी का प्रत्याशी चयन पैमाना पूरी तरह बिखर गया है।
पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा स्वयं अपने लोकसभा क्षेत्र की चार सीटें हार गए
उन्होंने कहा कि जनता अब पूरी तरह अपने पराए को पहचान चुकी है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा पर कभी किसान विरोधी, कभी संविधान विरोधी आरोप लगाकर राजनैतिक उल्लू साधने का ओच्छा प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा स्वयं अपने लोकसभा क्षेत्र की चार सीटें हार गए। केन्द्र सरकार ने किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम सम्मान निधि योजना के अलावा एमएसपी में बार बार वृद्धि के साथ ही किसानों को उपकरण खरीद के लिए भी बड़ा बजट आवंटित किया गया है।
प्रदेश की नायब सरकार में कभी किसी सफिारिश पर रोजगार या विकास के लिए धन जारी नहीं होता बल्कि विकसित भारत निर्माण के लिए देश के एक कोने को दूसरे कोने से जोडक़र यात्रा को सुगम बनाने के लिए मेगा हाईवे निर्मित किए जा रहे हैं। युवाओं को खेलकूद व भर्तियों की तैयारी करने केलिए शहरी तर्ज पर ही ग्रामीण क्षेत्र में खेल स्टेडियमों के अलावा नारी शिक्षा को बढावा देने के लिए नए नए कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की जा रही है।
भाजपा के शासन से जनता पूर्णतया संतुष्ट है लेकिन यह विकास, रोजगार व आपसी भाईचारे को कांग्रेस व अन्य पार्टियां सहन नहीं कर पा रही है
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन से जनता पूर्णतया संतुष्ट है लेकिन यह विकास, रोजगार व आपसी भाईचारे को कांग्रेस व अन्य पार्टियां सहन नहीं कर पा रही है। बाढड़ा, तोशाम, दादरी जैसे विधानसभा क्षेत्र किसान व सेना के नौजवान की क्रांतिकारी भूमि है और यहां के मतदाता अपने बीच में रहने वाले भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हरियाणा निर्माता स्व. बंसीलाल व पूर्व मंत्री स्व. सुरेन्द्र सिंह की जन्मभूमि है और आप मेरे सुखदुख में आपका आशीर्वाद मिलता रहा है।
हम आपके बीच थे और अंतिम सांस तक साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में ही सबसे अधिक फसली बीमा मुआवजा, पारदर्शिता के आधार पर रोजगार, ग्रामीण विकास के लिए पांच करोड़, नहरी पानी को टेल तक पहुंचाने के लिए नहरों, माईनरों का नवीनीकरण करने जैसी योजनाओं ने इस क्षेत्र की तकदीर संवारने का काम किया है। उनके साथ श्योराण खाप नेता सज्जन सिंह डांडमा, भाजपा नेता विजय खोरड़ा, पूर्व एसडीएम ओमप्रकाश देवराला, सरपंच कृष्ण लेंघा, मोतीराम जांगड़ा, इत्यादि सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Morni News : टूरिज्म विभाग की अनदेखी और ठेकेदार पर मेहरबानी