Chakrhi Dadri News : कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल 11 वें दिन जारी, आमजन व विद्यार्थी परेशान

0
188
The anger of computer operators is at its peak due to the stubborn and obstinate attitude of the government

(Chakrhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स यूनियन द्वारा अस्थाई कंप्यूटर कर्मचारियों को नियमित कर वेतन विसंगति दूर करने के लिए संचालित हड़ताल 11 वें दिन भी जारी रही।सरकार की मनमानी कार्यशैली से क्षूब्ध होकर प्रदेश भर के सभी कंप्यूटर आपरेटरों ने सर्वसम्मति से 15 जुलाई तक सरकार को अपनी मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम दिया तथा सुनवाई न करने पर 15 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु की जो 25 जुलाई तक भी समाधान तक नहीं पहुंच पाई।

राजस्व विभाग समेत सभी विभागों के कंप्यूटर आपरेटरों ने पिछले तीन वर्षो से अपने पद को स्थाई कर्मचारी के रुप में मान्यता दिलवाने व अपने वेतन में वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर तीन साल से सरकार से संवाद कर रही है वहीं प्रदेश सरकार बार बार उनको आश्वासन देती रही है।

सभी कंप्यूटर आपरेटर अपने कार्यालयों से नदारद रहकर जिला मुख्यालय के धरने में भाग ले रहे हैं। अकेले उपमंडल कार्यालय में लाईसेंस, जमीन संबधी कागजात समेत राजस्व विभाग के कंप्यूटर प्रोफेशनल्स यूनियन जिलाध्यक्ष अजय कादमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि कर दी लेकिन कार्यालयों में पूरे समय पूरी मेहनत से काम करने वाले कंप्यूटर आपरेटरों के पदों को नियमित करने व उनके वेतन व अन्य सुविधाओं के नाम पर उनका शेाषण किया जा रहा है।

वह लंबे समय से अपनी मंागों को लेकर बार बार सरकार को अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं होने के बाद मजबूरीवश उन्होंने 11 वें दिन भी बेमियादी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ रहा है। प्रतिदिन सभी विभागों के कंप्यूटर आपरेटरों से जुड़े कर्मचारी कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर से जत्थे में शामिल होकर दादरी के लिए रवाना होते हैं वहीं उपमंडल के विद्यार्थी, किसान, आमजन को अनेक विभागीय दस्तवेजों को तैयार करने में परेशानी से जूझना पड़ रहा है। अलग अलग विभागों से संबधित कंप्यूटर एसोसिएशन सदस्य ने दावा किया कि प्रदेश सरकार की हठ्धर्मिता के खिलाफ वह अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया। आपरेटरों की हड़ताल से विभागों का काम-काज ठप हो गया है। हालात ये हैं कि तहसील कार्यालयों में नौ दिनों से पांच हजार से ज्यादा रजिस्ट्री अटकी रही। सरकार व आपरेटरों के आपसी विवाद में आज भी भूमि की रजिस्ट्री, जाति रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान रहे। ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन का कार्य के कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व विभाग समेत 258 सुविधाएं बाधित होने से उपमंडल कार्यालय पर काम के लिए आने वाले हड़ताल के कारण लोगों को निराश होकर वापिस जाना पड़ा।

11 वें दिन भी मायूस लौटे आमजन

हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ संबधित भारतीय मजदूर संघ के सभी कर्मचारी अपने पूर्व के अल्टीमेटम के तहत एसडीएम, बीडीपीओ व सरल केन्द्र पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटरों ने 11 वें दिन भी काम छोड़ कर सामूहिक अवकाश पर हड़ताल में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।

लंबित मांगों का समाधान न होने पर क्षुब्ध कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण आज सभी तहसीलों मे राजस्व संबंधित कामकाज पूरी तरह बाधित रहा। आंदोलन में शामिल कर्मचारियों ने आज बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से सीएम समेत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को अपना मांगपत्र भेज दिया है।

कंप्यूटर प्रोफेशनल्स यूनियन जिलाध्यक्ष अजय कादमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि एक तरफ तो सरकार हर तरह के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रखने का दावा कर रही है जबकी धरातल पर सरकार के वायदे हवा में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। पूर्व में तात्कालीन सीएम मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अलावा सभी वरिष्ठ अधिकारियों से अब तक संपन्न सभी बैठकों में लंबित मांगों पर सहमति जताई गई थी।

परंतु लगभग दो साल से अधिक समय गुजरने के बाद भी ना तो डीआईटीएस मे नए पदों का सृजन किया गया है। इसके साथ ही विभागों की समस्याओं को लेकर अधिकारी कोई गंभीरता नहीं बरत रहे हैं जिससे वह बार बार मांगपत्र देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से अब आंदोलन के लिए मजबूर हैं। सभी कर्मचारियों ने सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने का एलान किया। सभी कर्मचारियों ने जब तक सभी मांगों का गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होने तक इसी तरह काम छोडक़र हड़ताल पर जाने के फैसलें पर तीसरे दिन भी मोहर लगाई।