(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। कस्बा झोझू कलां केें खेल स्टेडियम परिसर में हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी संगठन, खंड स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता खंड प्रधान रामौतार सांगवान ने की। खंड चेयरमैन मास्टर नरेश सांगावन का मार्गदर्शन रहा। इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी से शंकुतला श्योराण, जिला कार्यकारिणी से प्रधान होशियार सिंह सोनी, महिला प्रधान संतरा डबास, जिला प्रवक्ता छत्र सिंह छिल्लर, ने बैठक में सहभागिता की।जिला प्रेस प्रवक्ता छत्तर सिंह छिल्लर ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य खंड स्तर पर कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए मांगों को पुरजोर रूप से उठाने का रहा।
इसके साथ ही छह सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा की गई। सभी सेवानिवृत कर्मियों ने फैसला लिया कि मांगों को पूरा करवाने के लिए दादरी व बाढडा विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जल्द ही यह काम किया जाएगा इसके उपरांत स्टेट कार्यकारिणी से मिलकर प्रदेश मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय लेकर भेंट की जाएगी।खंड झोझू महासचिव दयानंद पीटीआई रामलवास, कैशियर ईश्वर सिंह छिल्लर, महिला विंग प्रधान रोशनी झोझू कलां, महासचिव लक्ष्मी देवी झोझू, सचिव बाला देवी झोझू, सहसचिव ईश्वर सिंह, प्रवक्ता पुष्पा देवी झोझू व अन्य साथी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Morni News : टूरिज्म विभाग की अनदेखी और ठेकेदार पर मेहरबानी