Chakhi dadari News : संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से प्रवासी श्रमिक की मौत

0
145
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से प्रवासी श्रमिक की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से प्रवासी श्रमिक की मौत

(Chakhi dadari News) बाढड़ा। चरखी दादरी जिले के पिचौपा कलां क्रेशर जोन में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से यूपी निवासी प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अटेला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था

चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के रिश्तेदार बीरबली ने शनिवार करीब एक बजे बताया कि यूपी के चित्रकूट जिला निवासी रिश्ते में उसका जीजा लगने वाला करीब 29 वर्षीय अखिलेश पिचौपा कलां क्रेशर जोन में काम करता था। वह अपनी बीवी व दो बच्चों के साथ यहां रहता था। रात को वह अपने कमरे में चला गया था।

पुलिस ने कब्जे में लिया शव

शनिवार सुबह जब नहीं उठा, तो उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन कमरे के अंदर से कुंडी लगा रखी थी। बाद में कमरे के गेट को कटर से काटकर खोला, तो अखिलेश कमरे में फांसी के फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

बाद में परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे जांच अधिकारी एचसी विकास कुमार ने बताया कि मृतक अखिलेश की पत्नी अनीता के बयान दर्ज कर मामले में इत्फ़ाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार  प्रोसेसर से लैस

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadari News : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक शिक्षक बनने के लिए किया प्रेरित