Chaitra Navratri Begins, आज समाज डिजिटल डेस्क: नवरात्रि आज आरंभ हो गई और ये 9 दिन चलते हैं। साल में नवरात्रि चार बार आती है। इसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है और दो अन्य नवरात्रि होती है। दो अन्य नवरात्रि में चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि होती है। आज में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई है और 6 अप्रैल को इसका समापन होगा।

ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri: आज से नवरात्रि शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, हिंदू नववर्ष पर भी दी शुभकामनाएं

घर में होता है सुख और समृद्धि का वास

मां दुर्गा को समर्पित नौ दिन चलने वाले इन नवरात्रों में यदि कुछ उपाय किए जाएं तो घर के वास्तुदोष से छुटकारा मिल जाता है, और देवी की कृपा बनी रहती है। घर में सुख और समृद्धि का वास होता है। यहां हम आपको चैत्र नवरात्रि में किए जाने वाले अचूक उपाय बता रहे हैं।

अखंड ज्योति जलाने से कम होता है वास्तुदोष

नवरात्रि के दिनों में घर में पीले, लाल, हरे व गुलाबी रंग के पर्दे लगाने चाहिए। वास्तु में कहा गया है कि यह करने से घर के अंदर सकारात्मकता आती है और सुख शांति कायम रहती है। नवरात्रि के दिनों में घर के ड्राइंग रूम व मंदिर में मोरपंख और बांसुरी अवश्य रखें। यह काम करने से भी वास्तुदोष दूर हो जाता है। चैत्र नवरात्रि में घर में अखंड ज्योति जलाने से वास्तुदोष कम होता है।

घर में नकारात्मकता होने पर करें ये काम

घर में यदि नकारात्मकता है और बनते काम बिगड़ रहे हों तो वास्तु के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन घर के प्रवेश द्वार पर गेरुए रंग से स्वास्तिक चिह्न बनाएं। इसके अलावा दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगाएं। मान्यता है कि तोरण घर की नकारात्मकता दूर करने में सहायता करता है और इससे सुख व समृद्धि आती है।

9 दिन व्रत न रखने वाले जरूर करें यह काम

अगर नौ दिन व्रत नहीं रख रहे हों तो वे लोग घर की उत्तर अथवा पूर्व दिशा में घी का दीपक जरूर जलाएं। इससे लाभ प्राप्त होता है। यदि घर में लगातार नकारात्मकता रहती है जिसके कारण परिवार को समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं तो ऐसे में नवरात्रि के 9 दिन आज रोज सुबह और शाम घर म२ं गंगाजल व गोमूत्र का छिड़काव करें। मान्यता है कि इस उपाय से नकारात्मकता खत्म हो जाती है और घर में खुशहाली आती है।

ये भी पढ़ें :  Sanatan Dharma में नवरात्रि का खास महत्व, कलश स्थापना से मिलता है व्रत पूजा का विशेष लाभ