PM Modi Wishes on Navratri & Ugadi, (आज समाज) नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि के साथ ही आज से हिंदू नववर्ष (नव संवत्सर) शुरू हो गया और मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि शक्ति-साधना का यह पावन पर्व सभी के जीवन को साहस, संयम और शक्ति से भर दे। प्रधानमंत्री ने देवी को समर्पित प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का एक भजन भी इस दौरान साझा किया।
भक्ति की एक नई उमंग जगाती है नवरात्रि की शुरूआत
नवरात्रि की शुरूआत देवी मां के उपासकों में भक्ति की एक नई उमंग जगाती है। पीएम मोदी ने कहा, नव संवत्सर सभी देशवासियों के जीवन में नया उत्साह लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प में भी नई ऊर्जा भर दे।
इन राज्यों में मनाया जाता है उगादी पर्व
उन्होंने उगादी के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं, जो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में मनाया जाने वाला तेलुगु और कन्नड़ नववर्ष है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा, यह एक विशेष त्योहार है, जो आशा और उत्साह से जुड़ा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह नया साल सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और सफलता लाए। खुशी और सद्भाव की भावना बढ़ती रहे और फलती-फूलती रहे।
संस्कृत में नवरात्रि का अर्थ ‘नौ रातें’
नवरात्रि, जिसका संस्कृत में अर्थ है ‘नौ रातें’, देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा के लिए समर्पित है, जिन्हें सामूहिक रूप से नवदुर्गा के रूप में जाना जाता है। हिंदू पूरे वर्ष में चार नवरात्रि मनाते हैं, लेकिन केवल दो- चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि- व्यापक रूप से मनाए जाते हैं क्योंकि वे ऋतु परिवर्तन के साथ मेल खाते हैं। भारत में, नवरात्रि विभिन्न रूपों और परंपराओं में मनाई जाती है।
ये भी पढ़ें : Chaitra Amavasya: आज रात इतने बजे से शुरू हो जाएगी अमावस्या, जरूर करें ये काम