• सात अप्रैल को नवरात्रि के व्रत का पारण

Chaitra Navratri Begins 30th March, आज समाज डिजिटल डेस्क: इस बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। मां दुर्गा अबकी हाथी पर सवार होकर आएंगी, जसे शुभ संकेत माना जाता है। बता दें कि इस बार 30 मार्च यानी इसी सप्ताह रविवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी और छह अप्रैल को नाम नवमी मनाई जाएगी। ज्योतिष के मुताबिक सात अप्रैल को नवरात्रि के व्रत का पारण होगा।

नवरात्रि से ही हिंदू नव वर्ष की भी शुरूआत

हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है। नवरात्रि से ही हिंदू नव वर्ष की भी शुरूआत होती है। भक्त चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करके आत्मशुद्धि प्राप्त करते हैं। यह पर्व हमें संयम व भक्ति का संदेश देता है। आध्यात्मिक रूप से भी इस पर्व का बड़ा महत्व है। लोग नवरात्रि में तामसिक वस्तुओं के बजाय सात्विक चीजों का इस्तेमाल करते हैं और विषय-भोग से दूर रहते हैं।

व्रत रखने पर मिलता है बुद्धि विवेक

नवरात्रि का व्रत रखने पर व्रती को बुद्धि विवेक मिलता है। यह त्योहार भारतीय समाज को जोड़ने का काम भी करता है। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में नवरात्रि को उगादी के रूप में मनाया जाता है। वहीं कश्मीर में इसे नवरेह कहा जाता है।

जानें क्या है नवरात्रि का महत्व, ये बनेंगे शुभ योग

इस बार नवरात्रि के पहले दिन कई शुभ योग बनने जा रहे हैं और ऐसे में इस दिन पूजा करने से कई गुना अधिक लाभ मिलेगा। ज्योतिष के मुताबिक नवरात्रि के पहले दिन शुक्रादित्य, बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण के अलावा सर्वार्थ सिद्धि व एंद्र नाम के शुभ योग बन रहे हैं। मां दुर्गा का जो भी उपासक इस बार नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की श्रद्धापूर्वक पूजा आराधना करेगा उसे जीवन में सम्मान मिलेगा और सुख-समृद्धि आएगी।

घटस्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त

नवरात्रि के पहले दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 3 मिनट पर शुरू होगा और यह लगभग 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष के अनुसार शुभ मुहूर्त में आप घटस्थापना कर सकते हैं माता रानी की पूजा भी कर सकते हैं। ज्योतिष के मुताबिक हालांकि दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा और इस शुभ मुहूर्त में भी आप घटस्थापना व नवरात्रि की पूजा आरंभ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri: इस बार मार्च की इस तारीख से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रे