Chaitra Chaudas Fair: पितरों की आत्मिक शांति के लिए मेले में पहुंचने लगे श्रद्धालु

0
368
Chaitra Chaudas Fair

चैत्र चौदस मेले में पहले दिन पहुंचे हजारों श्रद्धालु Chaitra Chaudas Fair

इशिका ठाकुर, पिहोवा/कुरुक्षेत्र:

Chaitra Chaudas Fair: विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेले पर सरस्वती तीर्थ पृथुदक तीर्थ पर पूर्वजों की आत्मिक शांति के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं। चैत्र चौदस के पहले दिन ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरस्वती तीर्थ पर पहुंचकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है।

झूले बने आकर्षण का केंद्र, प्रशासन की है चप्पे चप्पे पर नजर

Chaitra Chaudas Fair

मेला प्रशासक एवं एसडीएम सोनू राम ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेला विधिवत रूप शुरू हो गया है। देश के  कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। पंजाब, हिमाचल और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं को लाने ओर ले जाने के लिए विभाग की तरफ से बसें चलाई गई हैं। सरस्वती तीर्थ के आस पास के क्षेत्र पर पैनी निगाहें रखी जा रही है, इसके लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में बैठकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए हुड्डा ग्राउंड मेंं विशेष प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि 30 मार्च  से 1 अप्रैल तक चैत्र चौदस मेला रहेगा, इसलिए सभी डयूटी मजिस्ट्रेट ओर सेक्टर अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

झूले बने मनोरंजन के साधन

Chaitra Chaudas Fair

हुड्डा ग्राउंड में झूलों का मजा लेने के लिए बच्चे व अन्य लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस ग्राऊंड में करीब कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं ओर श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन के अन्य प्रबंध भी किए गए हैं।

बिछड़ों को मिलाने का काम करेगा सूचना केंद्र

चैत्र चौदस मेले में लाखों की तादाद में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के  भीड़ में खोए जाने व फिर छोटे बच्चों के बिछुड़ों से मिलाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से बाल भवन में सूचना प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है।

सुरक्षा की संभाली कमान

मेले में सुरक्षा एवं व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शहर के बाहरी ओर आंतरिक जगहों पर नाकाबंदी ओर बेरिकेटस लगाकर सुरक्षा अधिकारियों ओर पुलिस कर्मचारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। मेला क्षेत्र के आस पास 5 पुलिस चैक पोस्ट बनाई गई है और आस-पास के जिलों से आए करीब 250 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

समाज सेवी संस्थाओं ने लगाए भंडारे

प्रदेश के कई क्षेत्रों से समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए भंडारे लगा दिए हैं पंजाब, हिमाचल ओर अन्य राज्यों से श्रद्धालु समूह में एकत्रित होकर पहुंचने लगे है। पंजाब से आए श्रद्धालु सुखबीर सिंह व अनिल ने कहा कि वे पिछले कई सालों से चैत्र चौदस मेले पर सरस्वती तीर्थ के पवित्र जल मेंं स्नान करने के साथ साथ पितरों का तर्पण करने के लिए आ रहे हंै।

तीर्थ स्थल पर पहुंचे सरसों का तेल, सूत का धागा ओर दीपक बेचने वाले

सरस्वती तीर्थ पर विशेष रूप से सूत का धागा, दीपक ओर सरसों का तेल बेचने वाले भारी संख्या में पहुंच चुके हैं। अहम पहलू यह है कि सूत का प्रयोग प्रेत पीपल पर बांधने में किया जाता है तो सरसोंं के तेल से जहां श्रद्धालु तट पर दीपदान करते हैं वहीं स्वामी कार्तिकेय मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा तेल चढ़ाया जाता है।

सजने लगी है मिठाइयों की दुकाने

चैत्र चौदस मेले में श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए आस पास के क्षेत्रों ओर स्थानीय दुकानदारों ने मिठाईयों की दुकानें सजानी शुरू कर दी है। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के स्वाद को देखते हुए विशेष प्रकार की मिठाईयों को परोसने का मन बनाया है।

Read Also : फिल्म मेगा 154 में सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन आएंगी नजर Mega 154 Shooting

Connect With Us : Twitter Facebook