हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन ने 12 दिव्यांग लोगों को बांटे ऋण

0
375
हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन ने 12 दिव्यांग लोगों को बांटे ऋण
हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन ने 12 दिव्यांग लोगों को बांटे ऋण

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत । हरियाणा पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़े वर्ग, दिव्यांग व अल्पसंख्यक समुदाय को स्वावलम्बी बनाने के लिए 6 फीसदी साधारण ब्याज दर पर ऋण मुहैया करवा रही है। इससे गरीब लोग अपना रोजगार शुरू करके आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे। उन्होंने ऐसे सभी आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ग के नागरिक इस योजना का अधिक से अधिक फायदा उठाएं।

 

हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन ने 12 दिव्यांग लोगों को बांटे ऋण
हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन ने 12 दिव्यांग लोगों को बांटे ऋण

15 लाख रूपये की राशि के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए

चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने विभाग के जिला कार्यालय में 12 दिव्यांग व्यक्तियों व 3 लोगों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 15 लाख रूपये की राशि के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर चेयरपर्सन ने कहा कि यह स्वीकृत राशि दो दिन के बाद ही लाभार्थियों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी ताकि वे अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। उन्होंने ऐसे सभी लाभार्थियों से भी अपील करते हुए कहा कि उम्मीद है कि वे सभी लोग इस पैसे से अपना स्वयं का रोजगार शुरु कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने का कार्य करेंगे।

 

हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन ने 12 दिव्यांग लोगों को बांटे ऋण
हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन ने 12 दिव्यांग लोगों को बांटे ऋण

ब्याज में एक प्रतिशत दर की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी

उन्होंने कहा कि ऋण अदायगी समय पर करने पर ब्याज में एक प्रतिशत दर की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि मुख्यमंत्री को हर समय गरीब लोगों की चिंता रहती है कि कैसे गरीबों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निगम की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचाएं, ताकि गरीब व जरुरतमंदों को इनका लाभ तय समय सीमा में मिल सके। इस अवसर पर जिला प्रबंधक सचिन, सूचना सहायक विकास मेहरा, शुभम शर्मा और राजेन्द्र व रविन्द्र आदि मौजूद रहे।