Chairperson Dr. Pavitra Rao : आरपीएस विद्यालय बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए कृतसंकल्पित : डॉ. पवित्रा राव

0
207
ग्रीन डे कार्यक्रम के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ
ग्रीन डे कार्यक्रम के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ

Aaj Samaj (आज समाज), Chairperson Dr. Pavitra Rao, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हर बच्चा प्रतिभाशाली होता है। उसे प्रतिभा निखारने के लिए समय पर उचित मंच मिले तो निश्चित रूप से वह अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है। आरपीएस विद्यालय बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उक्त विचार गुरुवार को आरपीएस विद्यालय में आयोजित ग्रीन डे के अवसर पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की। विंग हैड अनिता अहलावत ने बताया कि विद्यालय के प्राथमिक विभाग में बच्चों को हरे रंग के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से किंडरगार्टन के बच्चों के लिए ग्रीन डे का आयोजन किया गया।

बच्चों ने हरे रंग के परिधान पहनकर कैट वॉक किया तथा कविताएं एवं नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने हरे रंग की सब्जियों एवं फलों के मुखौटे पहनकर भी अपनी प्रस्तुतियां दी तथा इन सब्जियों एवं फलों से मिलने वाले विटामिन एवं पोषक तत्वों के बारे बताया। विभिन्न प्रकार की सब्जियां एवं फलों से बनने वाले अन्य खाद्य पदार्थो के बारे व उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों को हरे रंग की वस्तुओं के नाम तथा उनके महत्त्व की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने भी बच्चों को प्रकृति में हरे रंग की प्रधानता के विषय में बताते हुए कहा कि हमारे पर्यावरण संरक्षण में हरे रंग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि सभी पेड़-पौधे हर रंग के होते हैं। अंत में विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों व उनके शिक्षकों के कार्यों की भी प्रशंसा की।

यह भी पढ़े  : All India National Educational Federation : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की लम्बित मुद्दों पर यूजीसी अध्यक्ष के साथ भेंट

यह भी पढ़े  : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : नगर निगम की दुकानों का किराया न भरने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील: अदिति, संयुक्त आयुक्त

Connect With Us: Twitter Facebook