गुरदासपुर : चेयरमैन पाहड़ा ने सुनी विभिन्न गांवों के लोगों की मुश्किलें

0
518
गगन बावा, गुरदासपुर:
लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से हलके के विभिन्न गांवों का दौरा करके लोगों की मुश्किलें सुनीं गई। चेयरमैन पाहड़ा ने बताया कि उनकी ओर से बाबाबोल, मुस्तफाबाद जट्टां, तिब्बड़ व लोले नंगल में पहुंचकर लोगों की मुश्किलें सुनी गई हैं। पाहड़ा ने कहा कि हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में हलके में विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए गए हैं। गलियों नालियों, सड़कों का निर्माण कार्य करवाने के साथ छप्पड़ों का थापर माडल के तहत निर्माण करवाया गया है। गांवों में पानी की निकासी की समस्या का पक्का हल किया गया है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की प्रत्येक समस्या का निवारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज भी लोगों की समस्याएं सुनने के साथ उनका मौके पर ही हल किया गया है।