गगन बावा, गुरदासपुर :
लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव हयातनगर में लोगों को बड़ी हुई पेंशन के चेक भेंट किए। चेयरमैन पाहड़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेंशनधारकों की पेंशनें बढ़ाकर उन्हें बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने किए हुए सभी वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पहले 750 रुपये पेंशन धारकों को मिल रही थी। वहीं अब 1500 रुपये पेंशन कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पेंशन बढ़ने से लोग भी पंजाब की कांग्रेस सरकार की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान जितने भी वादे किए हैं, उनको पूरा किया है। इस मौके पर चेयरमैन सोनू बाजवा, सरपंच कुलवंत कौर, महिंदर सिंह, बलजीत सिंह, जसविंदर सिंह, साहिद मसीह, स्कूल का प्रिंसिपल व आंगनबाड़ी वर्कर भी मौजूद थे।