पंजाब कांग्रेस लीगल सैल के चेयरमैन पहुंचे पठानकोट

0
251

राज चौधरी, पठानकोट:
पंजाब कांग्रेस लीगल सैल चेयरमैन गुरतेज सिंह ग्रेवाल व बलजिन्द्र सिंह के पठानकोट पहुंचने पर कांग्रेस के युवा नेता आशीष विज व समूह कांग्रेसी नेताओं की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर एडवोकेट रवि को पठानकोट कांग्रेस लीगल सैल का अध्यक्ष मनोनीत किया, जिस पर समूह सदस्यों ने एडवोकेट रवि को मुबारकबाद दी।
मौके पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के युवा नेता आशीष विज ने कहा कि देश में कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो देश और देशवासियो के हित की पार्टी है।
अन्य पार्टियां ने देश को लुटने के सिवाय कुछ नहीं किया।
मौके पर उन्होंने हलका पठानकोट का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि आज पठानकेट कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो विकास हुआ, वह अब तक कभी नहीं हुआ था।
उन्होनें कहा कि ढाकी रोड पर बन रहा रेलवे ओवर ब्रिज पठानकेट शहर के विकास तथा उन्नति की नई राहें खोल देगा।इस दौरान उनके साथ अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।