संजीव कौशिक,रोहतक:
Chairman Manan Kumar Mishra Chief Guest In Gaur Brahmin Degree College : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक की लीगल लिट्रेसी सेल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चैयरमेन मनन कुमार मिश्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ जय पाल शर्मा ने की।
Read Also : स्कूल संचालकों की एएसपी ने ली बैठक ASP Gave Instructions To The School Operators To Be Aware
काउंसिल ऑफ इंडिया के चैयरमेन मनन कुमार मिश्रा ने कॉलेज स्टाफ को किया सम्बोधित (Latest Rohtak News)
कार्यक्रम के मुख्यातिथि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चैयरमेन मनन कुमार मिश्रा ने अपने उद्धबोधन में कॉलेज स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की धुरी वहाँ के कर्मचारी होते है। इसलिए हम जिस संस्थान में कार्यरत है वहां पूरी निष्ठा,मेहनत,लगन और समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर मेहनत करता है तो निश्चित ही उन्हें सफलता मिलती है। इसलिए हम सबको अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा शिक्षक समाज में जाग्रति लेकर आता है। शिक्षक विधार्थियों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करता है और उनके मार्गदर्शन को दिए हुए ज्ञान से विधार्थी जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा हमें अपने अलावा राष्टृ के लिए भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करना चाहिए। (Chairman Manan Kumar Mishra Chief Guest In Gaur Brahmin Degree College) उन्होंने कहा कि संस्थान के उन्हें कहा कि संसथान के बारे में यह जानकार ख़ुशी हुई कि यहाँ से पढ़कर जाने वाले पूर्व छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में अपना और गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान का नाम रौशन कर रहे है।
मुख्यातिथि का किया स्मृति चिन्ह व् अंग वस्त्र देकर सम्मानित (Chairman Manan Kumar Mishra Chief Guest In Gaur Brahmin Degree College)
कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने उनके समक्ष गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारणी सभा के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने मुख्यातिथि से आगे भी संस्था के लिए मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह व् अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ कपिल कौशिक ने किया। लीगल लिट्रेसी सेल इंचार्ज डॉ सुरेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद वयक्त किया।
इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद (Chairman Manan Kumar Mishra Chief Guest In Gaur Brahmin Degree College)
इस मौके पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को चैयरमेन वेद प्रकाश शर्मा,बार काउंसिल ऑफ इंडिया के वाईस चैयरमेन एस प्रभाकरन,अपूर्वा शर्मा,अमित वैध,बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ मीना शर्मा,गौड़ स्कूल प्राचार्य डॉ अनीता गौड़,एडवोकेट आजाद सिंह अत्रि,एडवोकेट कृष्ण कौशिक,एडवोकेट डॉ दीपक भारद्वाज,एडवोकेट श्रीभगवान शर्मा,व् मोनू अत्रि,कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।