Kaithal News: कैथल के चीका की ब्लॉक समिति चेयरर्पसन की कुर्सी खतरे में

0
194
कैथल के चीका की ब्लॉक समिति चेयरर्पसन की कुर्सी खतरे में
Kaithal News: कैथल के चीका की ब्लॉक समिति चेयरर्पसन की कुर्सी खतरे में

22 में से 18 सदस्यों ने एडीसी को पत्र सौंप अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की मांग की
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के अब जिला परिषद् व ब्लॉक समिति चेयरपर्सन को हटाने को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है। सबसे पहले कैथल जिला परिषद के जजपा समर्थित चेयरमैन को अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया गया। उनकी जगह भाजपा समर्थित पार्षद को चेयरमैन बनाया गया। उसके बाद सीवन ब्लॉस समिति की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। वहीं अब चीका कांग्रेस समर्थित ब्लॉक समिति चेयरर्पसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

चीका ब्लॉक समिति चेयरर्पसन के खिलाफ 22 में से 18 सदस्यों ने कैथल के एडीसी दीपक बाबू लाल करवा को अपने शपथ पत्र सौंपे। इसमें उन्होंने चीका ब्लॉक समिति चेयरर्पसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। अब अब प्रशासन की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाई जाएगी। मीटिंग की डेट अभी तय नहीं हुई है।

ब्लॉक समिति सदस्यों ने यह दी दलील

चीका ब्लॉक समिति के सदस्यों ने कहा कि मौजूदा ब्लॉक समिति चेयरर्पसन कांग्रेस समर्थित है। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार है। जिस कारण उनके वार्डों का विकास रूक गया है। पिछले दो साल से वह वार्डों का विकास कराने को लेकर चेयरर्पसन डिंपल रानी को कह रहे है। लेकिन उनके बताए काम नहीं हो रहे। इसलिए उन्होंने चेयरर्पसन डिंपल रानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए शपथ पत्र एडीसी को सौंपे है। सदस्यों का कहना है कि अब चीका ब्लॉक समिति में भाजपा समर्थित चेयरपर्सन बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद