गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में संत प्रेम सिंह मुराले वाले की याद में चेयर स्थापित

0
419

आज समाज डिजिटल, अमृतसर:

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर का दो दिवसीय दौरा शुरू किया, जहां उन्होंने पहले दिन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में महान धार्मिक शख्सियत संत प्रेम सिंह मुराले वाले जी की याद में स्थापित की गई चेयर समेत कई प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किए। मुख्यमंत्री कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां होने वाले राज्य स्तरीय समागमों का नेतृत्व करेंगे। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के कैंपस में पहुंचने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने संत प्रेम सिंह मुराले वाले जी को समर्पित चेयर का उद्घाटन किया। यह चेयर महान धार्मिक शख्सियत और प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री की याद में स्थापित की गई है और मौजूदा वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपए का योगदान दिया गया है। इस चेयर की प्रमुख एक प्रो. और उनके साथ तीन अनुसंधान सहायक भी होंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 6.10 करोड़ रुपए की लागत वाले स्कूल आॅफ एजूकेशन, 2.45 करोड़ रुपए की लागत वाले जन संचार विभाग, 3.30 करोड़ रुपए की लागत से बने होटल मैनेजमेंट और पर्यटन का उद्घाटन किया। इसी तरह 3.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गोल्डन जुबली सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन और 1.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली शूटिंग रेंज का नींव पत्थर भी रखा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जाहिर की यह प्रोजेक्ट गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को देश की उच्च दर्जे की यूनिवर्सिटियों में अपना स्थान और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि संत प्रेम सिंह मुराले वाले को समर्पित चेयर महान संत शख्सियत के जीवन और दर्शन पर गहरे अनुसंधान करने के लिए विद्वानों और खोजार्थियों की मदद करेगी।