Chahal steals Rohit and Virat’s bat by chance: मौका ताड़कर रोहित और विराट का बैट चोरी कर लेते हैं चहल

0
254

नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर और चहल टीवी के होस्ट युजवेंद्र चहल की चंचलता बस इतनी ही नहीं है। अक्सर शरारती मूड में रहने वाले चहल अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ धोड़ी बहुत धोखेबाजी •ाी कर लेते हैं। चहल •ाारत की दो रन मशीनों कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ बैट चुराने की धोखाधड़ी करते हैं। यह खुलासा उन्होंने द कपिल शर्मा शो में किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और चालाक चतुर चहल इन दोनों रन-मशीनों के बैट गायब कर उन्हें अपना बना लेते हैं।
•ाारतीय टीम में इसी तरह हंसी मजाक की बातें होनी चाहिए ताकि सारे खिलाड़ी दिल खोके खेल सकें और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। इससे हमारे देश के क्रिकेट को ही फायदा होगा। इस शो में चहल ने बताया कि मैं हमेशा हल्के बैट से खेलना पसंद करता हूं और खिलाड़ियों को उनकी बैटिंग प्रति•ाा के आधार पर ही बैट मिलते हैं। मैंने कई बार रोहित शर्मा और विराट कोहली का हल्का बैट गायब किया है और उसे अपना बनाकर खेला हूं।
चहल ने हंसते हुए कहा कि अब ज्यादातर खिलाड़ी यह जानते हैं कि हमारे बैट पर चहल की नजरें हैं। ऐसे में वह चौकन्ने रहते हैं लेकिन इसके बावजूद मैं मौका देखकर उनका हल्का बैट मार लेता हूं। पीयूष और युजवेंद्र ने इस शो में कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ क्रिकेट और अपनी निजी जिंदगी के कई अनु•ावों पर कॉमिक अंदाज में जवाब दिए हैं।