Aaj Samaj (आज समाज), CFO Next Forum 2024,पानीपत:दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा जी टी रोड स्थित होटल हाइव में शाखा के अध्यक्ष सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में इंस्टिट्यूट की कमिटी फॉर मेंबर्स इन इंडस्ट्री एंड बिजनेस के सौजन्य से सीएफओ नेक्स्ट फोरम 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
उपाध्यक्ष सीए संजीव सिंघल ने 48 टाइअप के बारे में दी जानकारी
कमेटी के उपाध्यक्ष सीए संजीव सिंघल ने इंस्टिट्यूट के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कामों के बारे में बताया और साथ ही साथ सभी सदस्यों के हित के लिए विभिन्न संस्थाओ के साथ किए गए 48 टाइअप के बारे में भी जानकारी दी जहां से सीए सदस्य रियायती दरों पर सुविधा प्राप्त कर सकते है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से सम्मानित सीए विजय अग्रवाल ने आज के समय में तकनीक का प्रयोग करके हर काम को आसानी से और बिना किसी गलती से करने की विस्तृत जानकारी दी। सीए अभिषेक गुप्ता ने अपने शहर में रहते रहते ही विदेश से मिलने वाली विभिन्न अकाउंटिंग और टैक्सेशन सर्विसेज के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। सीए अमित गोयल जी ने फोरेंसिक ऑडिट में उपलब्ध विभिन्न आयामों पर चर्चा की।
इस मौके पर करीब 100 चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्य मौजूद रहे
पानीपत ब्रांच के चेयरमैन सीए जगदीश धमीजा ने सभी मेंबर्स और मेहमानों और मीडिया का इस प्रोग्राम में पहुंचने पर आभार जताया। मंच का संचालन सीए भूपेंद्र दीक्षित ने किया। आए हुए सभी मेहमानों को ब्रांच के उपप्रधान सीए सोनू गोयल के द्वारा भेंट दी गई। इस मौके पर करीब 100 चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
इस मौके पर सीए रजत अग्रवाल, सीए जसबीर डांग, सीए दीपिका अरोड़ा, सीए रिंकू अरोड़ा, सीए साक्षी शर्मा, सीए क्रांति अरोड़ा, सीए आयुश्री खन्ना, सीए वैभव मालिक, सीए सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे।