Haryana News: हरियाणा में 11-12 अप्रैल को हो सकता सीईटी

0
95
Haryana News: हरियाणा में 11-12 अप्रैल को हो सकता सीईटी
Haryana News: हरियाणा में 11-12 अप्रैल को हो सकता सीईटी

मार्च के पहले सप्ताह में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए खुल सकता है पोर्टल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: सरकारी नौकरी की बाट देख रहे हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में अप्रैल महीने की 11-12 तारीख को सीईटी का एग्जाम हो सकता है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार कर लिया है।

मार्च के पहले सप्ताह में एचएसएससी इसे खोल देगा, इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके 30 दिन बाद एग्जाम कराया जाएगा। जल्द ही कमीशन के अधिकारी एग्जाम कराने के लिए नोडल एजेंसी फाइनल करने को लेकर मीटिंग कर फैसला ले सकते हैं।

एजेंसी फाइनल होने के बाद तारीख का होगा एलान

सीएम नायब सैनी के साथ हुई एचएसएससी की मीटिंग में सीईटी के लिए 28-29 मार्च या 11-12 अप्रैल की तारीखों पर विचार-विमर्श किया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेंगी। इस कारण सीईटी 11-12 अप्रैल को कराने की ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं। एजेंसी फाइनल होने के बाद ही सरकार सीईटी की तारीखों का ऐलान कर देगी।

4 लाख के करीब अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, बनाए जा सकते है 2300

सीईटी एग्जाम के लिए चंडीगढ़ व प्रदेश के जिलों में 2300 सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें एक सत्र में 3.50 से 4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। एचएसएससी ने ग्रुप-सी में 13-14 लाख और ग्रुप-डी में 15-16 लाख अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान जताया है। इस बार स्कूलों के साथ कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाने की योजना है।

यह भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit Update: रूस में कजान एयरपोर्ट पर मोदी का जोरदार स्वागत