Haryana News: हरियाणा में ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल में हो सकता है सीईटी

0
88
Haryana News: हरियाणा में ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल में हो सकता है सीईटी
Haryana News: हरियाणा में ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल में हो सकता है सीईटी

बैठक में परीक्षा केंद्रों को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी नौकरी की बाट देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार अपै्रल माह में सीईटी करवाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में हिसार जिला उपायुक्त की ओर से अधिकारियों को भेजा गया पत्र वायरल हो गया है। पत्र में अप्रैल माह में सीईटी के होने की संभावना जताई गई है। उपायुक्त की ओर से भेजे गए इस पत्र में लिखा है, विषय: ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए सीईटी-2025 आयोजित करने के लिए परीक्षा संबंधी मुद्दों और लिखित परीक्षा केंद्रों की क्षमता के संबंध में बैठक।

28 जनवरी को हुई इस बैठक में निर्देश दिया गया कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा संपन्न होने बाद लगभग माह अप्रैल 2025 सामान्य पात्रता परीक्षा-2025 पद ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षा करवाना प्रस्तावित है। साथ में ही उन्होंने जिला हिसार में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता सहित भेजने बारे में निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान