Haryana News: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए ग्रुप सी की नौकरियों में सीईटी की अनिवार्यता होगी खत्म

0
172
Haryana News: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए ग्रुप सी की नौकरियों में सीईटी की अनिवार्यता होगी खत्म
Haryana News: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए ग्रुप सी की नौकरियों में सीईटी की अनिवार्यता होगी खत्म

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: ग्रुप सी के पदों पर होने वाली भर्तियों में सरकार अग्निवीर के लिउ सीईटी पास करने की अनिवार्यता को खत्म करने पर विचार कर रही है। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव को प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलते ही अग्निवीरों को हरियाणा में ग्रुप सी पर होने वाली भर्तियों के लिए सीईटी पास करने की जरूरत नहीं होगी। वह सीधे ही विभागीय परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हरियाणा सरकार पहले ही पूर्व अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती एवं माइनिंग गार्ड भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला कर चुकी है।

वहीं ऐसे अग्निवीर जो 4 साल के बाद नौकरी से बाहर हो जाएंगे और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहेंगे, उनके लिए 0% ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा भी सरकार ने की है। राज्य सरकार की ओर से यह लोन 10 लाख रुपए तक 0% ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

अधिकतम आयु सीमा में दी गई तीन साल की छूठ

इसके अलावा ग्रुप-सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 5 फीसदी का आरक्षण देने का ऐलान भी हरियाणा सरकार कर चुकी है। इन भर्तियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भी छूट देने का ऐलान किया गया है। इसके तहत अग्निवीरों को 3 सालों की छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में शादी समारोह में गोली लगने से लड़की मौत