प्रवीण वालिया, करनाल :
- जिला में बनाए गए 48 परीक्षा केन्द्र : अनीश यादव उपायुक्त
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 5 नवम्बर को सामान्य पात्रता परीक्षा के (सी.ई.टी.) प्रात:कालीन सत्र में 21840 परिक्षार्थियों में से 14829 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 7011 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में कुल 67.89 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार सायंकालीन सत्र में 21840 परिक्षार्थियों में से 15055 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 6785 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में कुल 68.93 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सामान्य पात्रता परीक्षा(सी.ई.टी.) को शांतिपूर्वक और नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए जिला में व्यापक प्रबंध किये गए हैं। यह परीक्षा प्रात: और सायं दो सत्रों में हो रही है। उन्होंने बताया कि रविवार 6 नवम्बर को भी यह परीक्षा आयोजित होगी। एक शिफ्ट में 21840 परिक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनके लिए जिला में 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केन्द्रों पर नकल को रोकने के लिए उडऩदस्तों की व्यवस्था
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 6 नवम्बर को भी परीक्षा केन्द्रों पर नकल व अनुचित तरीकों की चेंकिंग के लिए एचसीएस स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में उडऩदस्ते तैनात रहेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले तलाशी ली जाएगी और सभी की वीडियोग्राफी रहेगी। अभ्यर्थी को अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से कम से कम एक घंटा पहले रिपोर्ट करनी होगी। इस दौरान वे अपने दस्तावेजों को भी चेक करा सकेगा। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड को लेकर यदि कोई दिक्कत होगी तो उसे स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसिजर के अनुसार दूर किया जाएगा।
सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि 6 नवम्बर को प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1, 8, 2 के अनुपात से पुलिस बल तैनात रहेगा। इसमें एक उप निरीक्षक/ सहायक उप निरीक्षक, 8 पुरूष सिपाही, 2 महिला सिपाही तैनात रहेंगे। जो वाहन प्रश्रपत्रों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाएंगे, सुरक्षा की दृष्टि से उनके साथ भी पुलिसकर्मी की डयूटी रहेगी।
ये भी पढ़ें : संदीप साहिल फिर बने प्रधान