कहा- सीईटी को लेकर युवाओं से लिए सुझाव
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में मई में सीईटी एग्जाम कराया जाएगा। परीक्षा कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। यह जानकारी सीएम नायब सैनी ने आज विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए दी। उन्होंने कहा कि सीईटी को लेकर कुछ उम्मीदवार हमसे मिले, उन्होंने कहा कि इसमें कुछ बदलाव किया जाए। उन युवाओं के सुझावों को हमने लिया है, हमने उनमें कुछ परिवर्तन भी किए। एक पद के लिए विरुद्ध चार उम्मीदवारों को बुलाया जाता था, लेकिन हमारे पास सुझाव आए तो हमने इसमें बदलाव कर दिया है।

मैं आपको बताना चाहता हूं कि मई में सीईटी का एग्जाम करवा देंगे। इससे पहले डंकी रूट पर जाने वाले हरियाणा के युवाओं पर बोलते हुए सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। इसके तहत सभी सुविधाएं सरकार की ओर से युवाओं को दी जा रही हैं। अगर कोई युवा विदेश में व्यापार करना चाहता है तो उसकी भी मदद इसके जरिए की जाती है।

एचकेआरएनएल जरिए युवाओ को नौकरी के लिए भेजेगे विदेश

हमने एचकेआरएनएल के जरिए युवाओं को विदेश भेजने की तैयारी कर ली है, इसके लिए केंद्र सरकार भी हमें सहयोग करेगा। जल्द ही सरकार इसके विज्ञापन भी जारी करेंगे। अब तक 500 युवाओं को अब तक इस व्यवस्था के जरिए विदेश भेज चुके हैं। युवाओं का सिर्फ हवाई टिकट का पैसा लगा।

कांग्रेस सरकार में तो गरीब आदमी इनके आॅफिस में भी नहीं घुस पाता था

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जो भी सरकारी भर्ती कर रही है, वह पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही हैं। इनके समय में तो गरीब व्यक्ति की जिसकी कोई पहुंच नहीं होती थी, अगर कोई उसको जरूरत पड़ जाए तो वह आॅफिस में तक नहीं घुस सकता था। लेकिन हमने आॅनलाइन व्यवस्था शुरू की। हमारी सरकार ने 1.80 लाख आय वाले परिवार के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। इनको तो यहां बैठने का भी हक नहीं है। ये बड़ी दुखदायी बात है।

पेपर लीक मामले में 25 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को किसा सस्पेंड

सीएम ने आगे कहा कि इन्होंने पेपर लीक का मुद्दा भी सदन में उठाया। मैं बताना चाहता हूं कि पेपर लीक नहीं हुआ। पेपर लीक तो वहां से होता है, जहां पेपर बनता है। परीक्षाओं में पेपर आउट हुआ है। एक युवा ने इसे एग्जाम सेंटर से बाहर भेजा है। जब ये मेरे संज्ञान में आया तब हमने सख्त कदम उठाए।

हमने इस मामले में ऐसे परीक्षा केंद्रों में तैनात कर्मचारियों को सस्पेंड और उनके खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए। हमने 25 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निलंबित कर दिया। सात डीएसपी रैंक, दो एसएचओ के खिलाफ भी हमने निलंबन की कार्रवाई की है।

एमबीबीएस एग्जाम घोटाले 9 कर्मचारी नौकरी से निकाले, 8 को सस्पेंड किया व 17 कर्मचारियों का किया ट्रांसफर

हरियाणा में एमबीबीएस एग्जाम घोटाले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने 14 फरवरी को हुई जांच रिपोर्ट में 17 कर्मचारियों और 14 स्टूडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विवि प्रशासन भी अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। हमने आठ कर्मचारियों को भी सस्पेंड कर दिया है। नौ कर्मचारियों को नौकरी से बाहर ही कर दिया है। हमने 17 कर्मचारियों का ट्रांसफर भी कर दिया है। इस मामले में गिरफ्तारियां भी की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 25 से 30 फीसदी बढ़ सकता है मेयर-पार्षदों का मानदेय

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जनता का भरोसा भाजपा के साथ