• दोनों शिफ्टों की परीक्षा का प्रतिशत 60 से ज्यादा रहा

Aaj Samaj (आज समाज),CET Exam Completed Peacefully, पानीपत : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रविवार को चाक चौबंद व्यवस्था के बीच दूसरे दिन की दोनों सीटों की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सी ई टी की परीक्षा में दोनो शिफ्टों में कुल 44 हजार 640 अभ्यर्थियों में से 27 हजार 33 उपस्थित रहे व 17 हजार 607 अनुपस्थित रहे। डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉर्निंग की शिफ्ट में 22 हजार 320 बच्चों में से 13 हजार 419 बच्चे उपस्थित रहे हुए व 8 हजार 901 बच्चे अनुपस्थित रहे। मॉर्निंग की परीक्षा का प्रतिशत 60.12 प्रतिशत रहा। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम की परीक्षा में 22 हजार 320 बच्चों ने कुल परीक्षा देनी थी लेकिन 13 हजार 614 बच्चे ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे 8 हजार 706 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा का कुल प्रतिशत 60.99 रहा। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। दोनो शिफ्टों की परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हुई।
डीसी ने सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उपायुक्त ने बताया कि बच्चों को परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए बसों की विशेष तौर पर व्यवस्था की गई थी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook