Aaj Samaj (आज समाज),Cervical Cancer Related Programs ,मनोज वर्मा,कैथल: इंदिरा गाँधी (पी.जी.)महिला महाविद्यालय कैथल में रेडक्रॉस व रेड रिबन सैल एवं हैल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वाईकल कैंसर से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आई वी वाई हॉस्पिटल मोहाली के कैंसर सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. विजय बंसल ने छात्राओं को बताया कि 4 फऱवरी को वर्ड कैंसर डे होता है। सर्वाईकल कैंसर भारत में महिलाओं में सबसे आम कैंसर है। उन्होंने बताया कि सर्वाईकल कैंसर के नॉर्मली कोई लक्षण नहीं दिखाई देते। ऐसे में कई बार सही समय पर सर्वाइकल कैंसर का पता नहीं चल पाता है।
अगर समय पर इसका इलाज ना किया जाए तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि तंदुरुस्ती का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं चाहे वे मानसिक हो या शारीरिक हों, कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हम सभी को नियमित व्यायाम, सही भोजन और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग , साँयक़ालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर, कॉलेज स्टाफ से प्रियंका बिंदलिश , ऋतु गुप्ता व रीना गिल उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें : World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कालेरा में लगाया गया मुफ्त चेकअप कैंप
यह भी पढ़ें : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा